मुंबई: आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में RR और DC की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। RR की बात करें तो उसने 11 मुकाबले खेलकर 7 में जीत हासिल की हैं और उसका नेट रन-रेट +0.326 हैं। DC ने भी 11 मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत हासिल कर सकी हैं। उसका नेट रन-रेट +0.150 हैं। दोनों ही टीमों के कप्तान संजू और ऋषभ को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम का दावेदार माना जा रहा हैं। ऐसे में दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ने का हर संभव प्रयास करते दिखेंगे।
बेहतरीन खेल दिखा रही हैं RR:
राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन के दौरान जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन किया हैं उसका परिणाम भी उन्हें मिला हैं। ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा विरोधी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल अपनी स्पिन से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
जोस बटलर का बल्ला लगभग हर मुकाबले में रन बरसा रहा हैं। कप्तान संजू सैमसन के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव नजर आया हैं। वह आने वाले मुकाबलों में टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकता हैं। सैमसन अगर दिल्ली के खिलाफ बड़ी पारी खेल जाते हैं, तो इससे उन्हें बल्लेबाजी में काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा।
DC को करना होगा दमदार प्रदर्शन:
दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोरोना संक्रमण से लगातार परेशान चल रही हैं। खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ भी इसके संक्रमण से जूझ रहे हैं। इन हालात में रणनीति पर ध्यान बनाए रखना टीम के लिए खासा मुश्किल होने वाला हैं। हालांकि, अब उसके हाथ में तीन मैच और बचे हैं। अगर वह सभी में जीत दर्ज कर लेती हैं, तो प्लेऑफ का सफर तय कर सकती हैं।
कप्तान ऋषभ पंत इतने मुकाबलों के बाद भी एक बड़ी पारी के लिए तरसते नजर आए हैं। टीम के लिए महत्वपूर्ण रहेगा कि ऋषभ आज थोड़ा समय लेकर अपनी पारी बिल्ड करें और आखिरी में ताबड़तोड़ प्रहार करें। पंत की काबिलियत से हर कोई वाकिफ हैं, लेकिन प्रदर्शन में वह नजर नहीं आया। चेन्नई के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद अब दिल्ली को हर हाल में वापसी करनी ही होगी।