नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Kejriwal) को CBI ने पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। 16 अप्रैल को 11 बजे केजरीवाल को सीबीआई सामने पेश होना है। आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ऐसा पहली बार है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई के सामने पेश होना है। आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ऐसा पहली बार है जब दिल्ली के सीएम केजरीवाल किसी जांच एजेंसी के सामने होंगे। देश की राजनीति से भ्रष्टाचार के खात्मे का आह्वान के साथ दिल्ली के सिंहासन तक पहुंची केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लग गए हैं। अब जांच आप के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है।
दिल्ली शराब घोटाले के मद्देनजर केजरीवाल पर कई आरोप लगाए गए हैं। ऐसे स्थिति में मुख्यमंत्री केजरीवाल CBI के सामने होंगे तो उनसे क्या-क्या सवाल पूछे जाने से संभावना है-
शराब नीति में बदलावों की जानकारी केजरीवाल को थी?
साल 2021 में दिल्ली में नई शराब नीति लागू की गई थी। इस शराब नीति के लागू होने के बाद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगे कि यह नीति शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई गई थी। दिल्ली सरकार पर इस मामले में एक और गंभीर आरोप लगा कि नई शराब नीति बनाने के बदले में आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ की रिश्वत मिली थी, जिसके इस्तेमाल गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में किया गया था। इसी आरोप में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अभी सिसोदिया जेल में ही हैं। रविवार को जब अरविंद केजरीवाल CBI के सामने पेश होंगे तब उनसे यह प्रश्न पूछे जा सकते हैं कि क्या उन्हें शराब नीति में हुए बदलावों की जानकारी थी? इस दौरान केजरीवाल से यह भी पूछा जा सकता है कि नई शराब नीति को मंजूरी देने में केजरीवाल की क्या रोल था? जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली शराब नीति में बदलावों की जानकारी सीएम केजरीवाल को भी थी।
कारोबारी समीर महेंद्रू के साथ क्या कनेक्शन है?
CBI अपनी पूछताछ में सबसे ज्यादा जोर इस बात को लेकर दे सकती है कि शराब व्यापारी समीर महेंद्रू से केजरीवाल का क्या संबंध है? इस दौरान केजरीवाल से यह भी पूछा जा सकता है कि क्या अरविंद केजरीवाल की मुलाकात शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से फेस टाइम पर हुई थी? क्योंकि इस मामले में ईडी ने चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल के नाम का जिक्र करते हुए कहा है कि केजरीवाल की समीर महेंद्रू से फेसटाइम पर बात हुई थी। केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से कहा था कि विजय नायर उनका आदमी है और उसपर भरोसा किया जा सकता है। मालूम हो कि विजय नायर वही आदमी है जिसपर कथित शराब घोटाले में रिश्त की लेनदेन का आरोप लगा है।