एक बार फिर टला दिल्ली के मेयर का मतदान, वोटिंग से पहले MCD सदन तीसरी बार स्थगित

Delhi Mayor's poll postponed once again, MCD House adjourned for the third time before voting

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के नए मेयर के चुनाव को लेकर आज तीसरी बार फिर टल गया है। सोमवार को बुलाई गई दिल्ली नगर निगम सदन की तीसरी बैठक भी अगली तारीख तक के लिए स्थागित कर दी गई है। इससे पहले मेयर चुनने की दो कोशिश नाकाम रही थीं। बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से शैली ओबरॉय मेयर पद की दौड़ में शामिल हैं। आज मेयर और डिप्टी मेयर के साथ एमसीडी की स्थायी समिति के 06 सदस्यों का भी चुनाव होना है। चुनाव से पहले ही एक बार फिर दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गया है।

बैठक से पहले बीजेपी अपने पार्षदों को लेकर सामने आई और कहा कि इन्हें आम आदमी पार्टी के नेता प्रलोभन दे रहे हैं। वार्ड 61 के पार्षद धर्मवीर बताया कि आप के सचिन शर्मा उनके पास आए थे। उनकी दुर्गेश पाठक से बात हुई थी। अलावा इसके वार्ड 163 संगम विहार से पार्षद चंदन सामने आए। उन्होंने कहा कि उन्हें 02 करोड़ का ऑफर किया गया। मना करने पर 04 करोड़ ऑफर किए गए। कृष्णा नगर से बीजेपी पार्षद संदीप कपूर ने आरोप लगाया कि 31 जनवरी को आम आदमी पार्टी के नेता रमेश पंडित का कॉल आया कि आप पार्टी जॉइन कर लो।

वहीं, आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिषी ने बीजेपी पर पीछे के दरवाजे से अलग-अलग राज्यों में ऑपरेशन लोटस के तहत सरकार बनाने का आरोप लगाया। आतिषी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की पीठासीन अधिकारी बार-बार चुनाव टाल रहीं हैं, क्योंकि BJP अब तक AAP पार्षद खरीद नहीं पाई। पार्टी ने आरोप लगाया कि BJP आज आम आदमी पार्टी पर पार्षद तोड़ने का आरोप लगा रही है। ये उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहे हैं। इस झूठे आरोप के बहाने बीजेपी आज भी मेयर के चुनाव को स्थगित करेगी। बीजेपी को जनता का फैसला मानकर, मेयर बनने देना चाहिए।

The truth of the Chief Minister, had expressed apprehension of CBI action against Sisodia

दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के अनुसार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव निकाय चुनावों के बाद होने वाले पहले सदन में होता है. लेकिन नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने हो चुके हैं और दिल्ली को अभी मेयर मिलना बाकी है। इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को दो सत्र हुए पर पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी और आप के सदस्यों के बीच हंगामे और नोकझोक के बाद सत्र मेयर का चुनाव कराए बिना स्थगित कर दिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी से 06 फरवरी की तारीख तय करने की सिफारिश की थी।

MCD Election: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग आज

किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?

MCD की स्थायी समिति के 6 सदस्य भी सदन के दौरान चुने जाने हैं. मेयर चुनाव में AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय हैं. जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं. डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी से कमल बागड़ी और AAP से आले मोहम्मद इकबाल उम्मीदवार हैं. स्टैंडिंग कमेटी के 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार हैं. इनमें बीजेपी से कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा का नाम है. AAP से आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी का नाम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *