पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में DJ बना काल, करंट लगने से 10 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

DJ becomes deadly in Cooch Behar, West Bengal, 10 Kanwariyas died due to electrocution

कूचबिहार: पश्चिम बंगाल West Bengal के कुचबिहार में कल देर रात शिव भक्तों के साथ बड़ा हादसा हो गया। मीडिया खबरों के मुताबिक जलपेश जा रहे 10 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई। बता दे कि सभी शिव भक्त वहीं जाने के लिए निकले थे।

कहा जा रहा है कि वाहन में डीजे लगा था। इसमें ही जेनरेटर रखा था। जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट आ गया। इससे पिकअप में सवार यात्री चपेट में आ गए और 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 शिवभक्त घायल हो गए। इन सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे। इनमें 19 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि 10 लोगों की जान गई है। पुलिस के मुताबिक घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग की वजह से हो सकती है। उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा।

घटना मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई। माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने कहा कि आज रात करीब 12 बजे पिकअप वैन में करंट दौड़ा और घटना हो गई। शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि यह जेनरेटर की वायरिंग के कारण ही करंट फैला। इस वाहन में जेनरेटर पिछले हिस्से में लगाया गया था।

West Bengal

जख्मियों को चंगरबंधा के अस्पताल लाया गया। डॉक्टर्स ने 19 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया। जबकि 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाया, पार्टी की जिम्मेदारियां भी छीनीं

ASP अमित वर्मा ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है पर चालक फरार हो गया है। सीनियर अधिकारी मौके-ए-वारदात पर पहुंच गए थे। पूरे मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *