पटना: शेखपुरा के विभिन्न छठ घाटों की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी (DM) इनायत खान के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान पूजा समिति एवं संबंधित अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बाबत उन्होंने बताया कि आस्था के महापर्व छठ में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए सही प्रकार की व्यवस्था किए जा रहे हैं।
सभी छठ घाटों पर लाइटिंग की पूर्ण व्यवस्था करने के साथ ही पानी तथा शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया इसके साथ ही छठ घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करने का निर्देश दिया गया।