नई दिल्ली: घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बुधवार को 15 रुपये बढ़ा दिए गए। दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत अब 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों के बीच घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दामों ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। इस साल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये के करीब बढ़ गए हैं।
तेल एवं गैस एजेंसियों के एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़कर 899.50 रुपये हो गए हैं, जबकि 05 किलोग्राम का सिलेंडर बढ़कर 502 हो गया है। एलपीजी की कीमतों में यह बढ़ोतरी सभी वर्गों में हुई है। पटना में अब LPG सिलेंडर के लिए 1,000 में से केवल 02 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे। दूसरी तरफ कोलकाता में 926 और चेन्नई में अब 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिलेगा। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि इस बार LPG सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के पार चली जाएगी।