द्रविड़ ने बताया विराट कब बोलेंगे:टीम इंडिया के कोच ने कहा- तीसरे टेस्ट से पहले पूछ लेना कप्तान से जी भर के सवाल

test Virat

जोहान्सबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार से तीन टेस्ट (test) मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना हैं। मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करने के लिए एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) की जगह कोच राहुल द्रविड़ आए। द्रविड़ से जब पूछा गया कि विराट खुद क्यों नहीं आ रहे तो इस पर उन्होंने काफी रोचक जवाब दिया।

कोच ने कहा – सीरीज का तीसरा टेस्ट विराट के करियर का 100वां टेस्ट हैं। उस मैच से पहले वे आपसे बात करने आएंगे। तब आप उनसे जितने चाहो उतने सवाल पूछ लेना।

विवाद के बावजूद विराट ने खुद को शानदार लीडर साबित किया:

द्रविड़ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में टीम से बाहर विवाद काफी शोर हैं। इसके बावजूद विराट जिस तरह खिलाड़ियों के साथ कनेक्ट हुए हैं वह तारीफ के काबिल हैं। पिछले 20 दिनों से तमाम विवाद के बाद भी विराट बतौर लीडर शानदार साबित हुए हैं। हमें टीम का मोराल ऊंचा रखने में कोई मुश्किल नहीं हुई। कप्तान ने खुद इसकी जिम्मेदारी ले रखी हैं। जिस तरह उन्होंने ट्रेनिंग की हैं, जिस तरह प्रैक्टिस की हैं और जिस तरह टीम को लीड किया हैं अपने आप में मिसाल हैं।

जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे विराट:

Virat test

द्रविड़ ने कहा कि विराट शानदार कप्तान होने के साथ-साथ टीम के सबसे अहम बल्लेबाज भी हैं और जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे। गौरतलब हैं कि पिछले दो साल से अधिक समय से विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं जमा पाए हैं। हालांकि, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई अहम टेस्ट मैचों में जीत हासिल की हैं। इनमें इंग्लैंड के खिलााफ इंग्लैंड में लॉर्ड्स और ओवल में मिली दो जीत भी शामिल हैं।

विराट (Virat) के प्रेस कॉन्फ्रेंस में न आने का कोई खास कारण नहीं:

द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली का मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में न आने के पीछे कोई खास कारण नहीं हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच विराट का 100वां टेस्ट भी हैं। मुझे बताया गया है कि विराट तब मीडिया से मुखातिब होंगे।

विराट ने लगाए थे BCCI पर आरोप:

विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था। टूर्नामेंट के बाद BCCI ने विराट से वनडे की कप्तानी भी छीन ली और रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट यानी वनडे और टी-20 का कप्तान बना दिया। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट को टी-20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था लेकिन वे नहीं माने।

बाद में विराट ने आरोप लगाया कि उन्हें कप्तानी छोड़ने से किसी ने नहीं रोका था। अब हाल ही में चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने भी कहा हैं कि विराट को टी-20 की कप्तानी न छोड़ने को कहा गया था। जब उन्होंने मन बना लिया तो व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान रखने का कोई मतलब नहीं था। इसलिए रोहित को दो फॉर्मेट की कप्तानी दी गई।

इसे भी पढ़े: मोहम्मद हफीज ने लिया संन्यास:18 साल के इंटरनेशनल करियर का अंत, 6 टी-20 वर्ल्ड कप का रहे हिस्सा, 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच

सीरीज में 1-0 से आगे हैं टीम इंडिया:

भारत ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की हैं। यह पहला मौका हैं जब सेंचुरियन में कोई एशियाई टीम ने टेस्ट मैच जीता हैं। साउथ अफ्रीका की टीम इस ग्राउंड पर 2014 के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच हारी हैं। अब भारत के पास जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *