DSP को डंपर ने कुचला: खनन माफिया के गुर्गों ने चढ़ाया डंपर, मौके पर ही गई जान

DSP crushed by dumper: Mining mafia operatives offered dumper, died on the spot

नूंह/नई दिल्ली: खनन की सूचना पर डीएसपी (DSP) अपनी टीम के साथ कार्रवाई करने पहुंचे थे। इसी दौरान डीएसपी और उनकी टीम को आता देख खनन में लगे एक डंपर चालक ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी। पुलिस को धता दिखाने वाले खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली है। एक खनन माफिया के गुर्गों ने डीएसपी सुरेद्र सिंह के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में डीएसपी सुरेद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है। गांव से सटी अरावली की पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मिली थी।

हिसार के रहने वाले थे डीएसपी

इसी सूचना पर मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस टीम को देखकर पहाड़ी के पास खड़े डंपर चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे। वाहन रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया। टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नूंह वरुण सिंगला मौके पर पहुंचे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई स्थानों पर दबिश दे रही है। डीएसपी सुरेद्र सिंह मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे।

कानून को ढेंगा दिखाते खनन माफिया

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अरावली की पहाड़ियों में खनन पर रोक लगा दी गई थी। बावजूद इसके खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। कानून को चुनौती देते हुए लगातार खनन का खेल जारी रहा। सूत्र की मानें तो इस खेल में कई सफेदपोश भी शामिल हैं। अब डीएसपी की हत्या के बाद ऐसे ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *