दिल्ली के शराब घोटाले मामले में ED की देशभर में 30 जगहों पर छापेमारी

ED raids 30 places across the country in Delhi liquor scam case

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर चल रही CBI जांच के बीच अब ED की भी एंट्री हो गई है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर रेड की गई। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और तेलंगाना में ईडी की छापेमारी खबर लिखे जाने तक जारी है।

मीडिया खबरों के मुताबिक शराब व्यापारियों के ठिकानों पर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी तलाशी ली जा रही है। शराब घोटाले में पहली बार ईडी की कार्रवाई की गई है। इससे पहले सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हो चुकी है। सीबीआई ने सिसोदिया के लॉकर की भी तलाशी ली थी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ED

समीर महेंद्रू के घर रेड

कहा जा रहा है कि सीबीआई की FIR को ED ने टेकओवर कर लिया है। दिल्ली के जोरबाग इलाके में शराब कारोबारी और घोटाले में आरोपी समीर महेंद्रू के घर भी पहुंची है। बताया जा रहा है कि एक टीम घर के एक सदस्य को लेकर किसी दूसरे ठिकाने पर भी गई है। समीर महेंद्रू का नाम सीबीआई के एफआईआर में दर्ज है। आरोपी है कि इन्हीं से जुड़े खाते से एक करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे।

BJP ने किया था स्टिंग का दावा

ईडी की छापेमारी ऐसे समय पर हो रही है जब एक दिन पहले ही BJP ने एक शराब कारोबारी के पिता का कथित स्टिंग ऑपरेशन जारी किया। बीजेपी ने दावा किया कि कारोबारी के पिता वीडियो में यह कबूल कर रहे हैं कि ‘AAP’ सरकार नई शराब नीति के तहत कमीशन लेती थी और कारोबारियों को मनमर्जी की छूट देती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *