एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए 18 मंत्री, 40 दिन बाद कैबिनेट विस्तार

Eknath Shinde 18 ministers join govt cabinet expansion 40 days

मुंबई: महाराष्ट्र की Eknath Shinde और देवेंद्र फडणवीस सरकार का 40 दिनों के इंतजार के बाद कैबिनेट विस्तार हो गया हैं। बीजेपी के कोटे से 9 मंत्रियों ने शपथ ली हैं। एकनाथ शिंदे के खेमे से भी इतने ही विधायकों ने शपथ ली हैं। सबसे पहले राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शपथ ली और फिर दूसरे नंबर पर बीजेपी के ही सीनियर नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शपथ ली। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और फिर विजय कुमार गावित ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली हैं। भगत सिंह कोश्यारी ने कुल 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई हैं, जिनमें गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, संजय राठौड़, सुरेश खाडे, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, रवींद्र चव्हाण, अब्दुल सत्तार शामिल हैं।

इसके अलावा एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता रहे दीपक केसरकर और अतुल सावे, शंभूराज देसाी और मंगलप्रभात ने भी मंत्री पद की शपथ ली हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हैं कि किस नेता को कौन सा विभाग दिया जाएगा, लेकिन चर्चाएं हैं कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को होम मिनिस्ट्री मिल सकती हैं। इसके अलावा भी कई अहम मंत्रालय बीजेपी के खाते में जा सकते हैं। शपथ ग्रहण से पहले देवेंद्र फडणवीस के साथ बीजेपी विधायकों की बैठक हुई थी। इसके अलावा एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों की भी मीटिंग हुई थी।

एकनाथ शिंदे सरकार के कैबिनेट विस्तार में अहम तथ्य यह हैं कि किसी भी महिला नेता को मंत्री बनने का मौका नहीं मिला हैं। इस विस्तार के साथ ही महाराष्ट्र मंत्री परिषद के सदस्यों की संख्या बढ़कर 20 हो गई हैं। बता दें कि 30 जून को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली थी।

शिवसेना किसकी, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

तब से ही दोनों सरकार चला रहे थे, लेकिन कैबिनेट विस्तार न होने के चलते निंदा हो रही थी। बीजेपी खेमे से सुधीर मुनगंटीवार, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन, अतुल सावे जैसे नेताओं को अहम मंत्रालय मिल सकते हैं। अगले एक से दो दिन में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *