एकता कपूर हैप्पी बर्थडे

मुंबई: टेलीविजन क्वीन कही जाने वाली Ekta Kapoor आज 47 साल की हो चुकी हैं। एकता आज इंडस्ट्री की सबसे कामयाब फीमेल प्रोड्यूसर हैं, हालांकि इनका शुरुआती सफर मुश्किलों से भरा रहा था। हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की जैसे बेहतरीन डेली सोप बनाकर सालों से एकता देश का दिल जीतते आ रही हैं। आज करीब 39 फिल्में, 45 सीरीज और 135 डेली सोप प्रोड्यूस कर चुकीं एकता ने एक मामूली नौकरी से अपने करियर की शुरुआत की थी। पिता स्टार थे, लेकिन एकता ने पिता के स्टार पावर का इस्तेमाल किए बिना अपना करियर बुलंदियों तक पहुंचाया। आज जन्मदिन के खास मौके पर जानिए कैसा था एकता का सफर-

पिता की हीरोइन से चिढ़ती थीं Ekta:

7 जून 1975 में एकता कपूर का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। पिता जितेंद्र अपने जमाने के मशहूर अभिनेता हुआ करते थे वहीं मां शोभा कपूर प्रोड्यूसर थीं। पिता के कारण एकता का बचपन फिल्म इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमा, लेकिन उन्हें फिल्मों के सेट पर जाने की इजाजत नहीं थी। एकता कपूर अपने पिता के लिए बेहद पजेसिव थीं। घरवालों को डर रहता था कि अगर एकता ने पिता जितेंद्र को दूसरी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते देखा तो कहीं वो उन पर हमला न कर दें।

पिता की डांट के बाद 17 साल में की पहली नौकरी:

एक स्टारकिड होने के कारण एकता के लगभग सभी शौक पूरे किए जाते थे, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब पिता ने उन्हें पॉकेट मनी देने से इनकार कर दिया। वजह थी महज 17 साल की एकता का जरुरत से ज्यादा पार्टी करना। पिता ने उनसे साफ कहा- या तो तुम शादी कर लो, या काम करो जैसा मैं चाहता हूं, न की पार्टी।

पिता की मदद से बन गईं प्रोड्यूसर:

पिता की इस बात का एकता पर ऐसा गहरा असर पड़ा कि उन्होंने एड फिल्ममेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ इंटर्नशिप शुरू कर दी। इंटर्नशिप पूरी हुई तो एकता उसी एड कंपनी में नौकरी करने लगीं। एकता की लगन देखकर पिता ने उन्हें अपना काम शुरू करने के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट दिया। पैसे मिलने के बाद एकता ने बतौर प्रोड्यूसर बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करने लगीं।

पहला शो हुआ था फेल तो डूब गए थे 50 लाख रुपए:

एकता कपूर ने चंद शो बनाए और उनके कुछ एपिसोड चैनल को दिखाए। सभी चैनलों ने उनके शो को रिजेक्ट कर दिया, जिससे उनके पूरे 50 लाख रुपए डूब गए। 1995 में एकता कपूर के बनाए शो मानो या ना मानो को जीटीवी चैनल में जगह मिल गई। वहीं इनके म्यूजिकल शो धुन-धमाका को दूरदर्शन में प्रसारित किया गया। इसी साल एकता ने हम पांच शो बनाया जो उनका पहला हिट शो रहा।

‘K’ की दीवानी एकता, टाइटल के साथ बनाए करीब 63 शो:

एकता कपूर ने सबसे पहले साल 1999 में कन्यादान शो बनाया था। इसके बाद से ही एकता ने के लेटर से शुरू होने वाले सीरियल बनाने शुरू कर दिए। इसका कारण था एकता का ज्योतिष पर विश्वास। एकता ने अपने 27 सालों के करियर में करीब 63 ऐसे शो बनाए हैं जिनका टाइटल ‘K’ से शुरू होता हैं। इनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कहानी घर-घर की, कभी सौतन कभी सहेली, कोई अपना सा, कहीं किसी रोज, कुटुंब, कुसुम, कितनी मोहब्बत हैं, काव्यांजलि, कयामत सबसे पॉपुलर रहे थे।

39 फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं एकता कपूर:

साल 2001 की फिल्म क्योंकि..मैं झूठ नहीं बोलता से एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया। तब से लेकर आज तक एकता ने कृष्णा कॉटेज, लव सेक्स और धोखा, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, द डर्टी पिक्चर, रागिनी एमएमएस, हाफ गर्लफ्रेंड, एक विलेन, ड्रीम गर्ल जैसी करीब 39 फिल्में प्रोड्यूस की हैं।

95 करोड़ की संपत्ति की मालकिन:

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी प्रोडक्शन की वैल्यू करीब 400 करोड़ रुपए हैं। वहीं एकता की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपए हैं। एकता ने साल 2012 में मुंबई में घर खरीदा था जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए हैं। घरों के अलावा एकता की देशभर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी हैं। एकता की पर्सनल इन्वेस्टमेंट 45 करोड़ रुपए हैं। इन्होंने 2012 में बालाजी टेलीफिल्म्स बैनर तले एक इंस्टीट्यूट भी शुरू किया हैं। 2017 में एकता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी लॉन्च किया जो भारतीय टीवी शो स्ट्रीम करने वाला पहला डिजिटल ऐप था।

कार कलेक्शन में लग्जरी गाड़ियां:

एकता कपूर के कार कलेक्शन में फोर्ड, मर्सडीज बेन्ज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं जिनकी कुल कीमत करीब 4-5 करोड़ हैं।

बचपन में था शादी का शौक आज 47 साल में सिंगल मदर:

एकता कपूर को बचपन से ही शादी करने का बहुत क्रैज था, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उनका शादी से विश्वास उठ गया। एकता कपूर कभी शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मां बनना था। 36 साल की उम्र में एकता ने अपने एग फ्रीज करवा लिए। 44 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए 2019 को एकता कपूर का एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने रवि कपूर रखा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *