माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब Elon Musk के नाम हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर एलन मस्क ने इसकी कमान संभाल ली है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क शुक्रवार को ट्विटर के अधिग्रहण की समय सीमा खत्म होने से पहले इसके नए मालिक बन गए।
चीफ बनते ही मस्क ने अपना ट्विटर प्रोफाइल किया अपडेट
चीफ बनते ही मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को अपडेट करते हुए खुद को ‘चीफ ट्वीट’ घोषित कर दिया है और अपनी लोकेशन के रूप में ट्विटर मुख्यालय को अपडेट किया है। साथ ही उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है ‘the bird is freed’।
ट्विटर का कितने में हुआ सौदा ?
उल्लेखनीय है कि टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का सौदा तय किया है। डील फाइनल होने से पहले एलन मस्क ने ट्विटर मुख्यालय का दौरा भी किया। इस दौरान वह अपने हाथों में एक सिंक लेकर ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश करते हुए नजर आए। ‘let that sink in!’ कैप्शन के साथ उन्होंने इसका एक वीडियो भी अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किया है। इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने अपना बायो भी चेंज किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मानवता की सहायता के लिए
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क ने ट्विटर अधिग्रहण को लेकर कहा कि वह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मानवता की सहायता करने के लिए कर रहे हैं। एलन मस्क नहीं चाहते हैं कि ट्विटर का उपयोग ऐसे लोग करें जो बोलने से पहले उसके परिणामों के बारे में नहीं सोचते हैं। ट्विटर अधिग्रहण के लिए मस्क ने 44 अरब डॉलर बोली लगाई है जिसे शुक्रवार शाम पांच बजे तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सभ्यताओं के विकास के लिए एक साझा प्लेटफॉर्म होना जरूरी
मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि सभ्यताओं के विकास के लिए एक साझा प्लेटफॉर्म होना जरूरी है, जहां हिंसा का सहारा लिए बिना स्वस्थ तरीके से सभी लोग अपनी बात रख सकें। वर्तमान में एक नए तरीके का खतरा उत्पन्न हो गया है। इंटरनेट मीडिया धुर दक्षिणपंथी और वामपंथी धड़ों में बंट गया है। दोनों तरह के अतिवादी विचार न केवल समाज को विभाजित करने का काम करते हैं बल्कि घृणा फैलाते हैं।
मस्क की इच्छा- ‘ट्विटर दुनिया का सबसे सम्मानित विज्ञापन मंच बने’
मस्क ने गुरुवार को विज्ञापनदाताओं से कहा कि वह चाहते हैं कि ट्विटर कि दुनिया का सबसे सम्मानित विज्ञापन मंच” बने। उन्होंने कहा कि यह ऐसा प्लेटफार्म बने, जहां पर सभी का स्वागत हो और सभी को अपनी बात रखने की आजादी हो। ट्विटर का अधिग्रहण करने से पूर्व बुधवार को एलन मस्क कंपनी के सैनफ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पहुंचे।
ऑफिस पहुंचने का एक वीडियो भी मस्क ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया है। मस्क ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें वह ट्विटर हेडक्वार्टर में एक सिंक ले जाते हुए दिख रहे हैं। वह खुद ही सिंक को उठाकर आफिस में दाखिल होते हैं। उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि सिंक के साथ ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश करते हुए।
एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पद से हटाया
वहीं, एलन मस्क ने ट्विटर अधिग्रहण का सौदा पूरा करते ही सबसे पहले सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मस्क ने इन पर उन्हें गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।
मस्क ने कहा कि वो ट्विटर पर स्पैम बॉट्स को हराना चाहते हैं। वो एक ऐसी एल्गोरिदम बनाना चाहते हैं जो यह निर्धारित करे, साइट पर मौजूद सामग्री सार्वजनिक रूप से कैसे दिखे। यह निर्धारित किया जा सके। एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि वह कर्मचारियों की छंटनी करेंगे। इससे ट्विटर के लगभग 7,500 कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा।
लिक्विड नाइट्रोजन में रखे हैं 199 लोग ताकि भविष्य में फिर हो सकें जिंदा
फर्जी खातों की संख्या को लेकर मस्क को किया था गुमराह
मस्क ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और कानूनी मामलों और नीति प्रमुख विजया गड्डे को बाहर का रास्ता दिखाया है। मस्क ने आरोप लगाए हैं कि अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों की संख्या को लेकर गुमराह करने की कोशिश की। अग्रवाल और सेगल ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में कार्यरत थे।