लखनऊ: वक्त था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन का, लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत सरकार के कई मंत्री ‘फर्जी तस्वीर’ को लैंडिंग कराने में जुटे थे। बीजेपी नेताओं ने एक बार फिर से अपना काम दिखाने के लिए कहीं और की तस्वीर का इस्तेमाल किया है। नेताओं ने सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया लेकिन वो ये समझने में फेल रहे कि जो जेवर एयरपोर्ट की तस्वीर बताकर दनादन शेयर कर रहे हैं वो दरअसल बीजिंग एयरपोर्ट की तस्वीर है।
उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही नेताओं पर विकास का इतना दबाव जाता है कि उस विकास को विदेशों से आयात करने की नौबत आ जाती है। उत्तर प्रदेश में विकास दिखाने के लिए कोलकाता का फ्लाईओवर और अमेरिका की फैक्ट्री का इम्पोर्ट करने के बाद अब चीन से बीजिंग का एयरपोर्ट ही इम्पोर्ट कर लिया है।
चीन में भी इस फर्जीवाड़े का मजाक उड़ाया गया और सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं द्वारा झूठी तस्वीर पोस्ट किए जाने पर खिल्ली उड़ाई गई।
इसी झूठ पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव ने लिखा है- ‘कलकत्ता की सड़क और अमेरिका की फैक्ट्री वाले विज्ञापन की अपार बेइज्जती को दरकिनार करते हुए चीन के एयरपोर्ट की तस्वीर को जेवर एयरपोर्ट बताना बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों के लिए कोई नई बात नहीं है। आगे उन्होंने कहा- विकास भी फर्जी, विकास की तस्वीर भी फर्जी।’
गौरतलब है कि 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट की नींव रखी थी। नेताओं द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर इसे जितना बढ़ाकर दिखाया जा सकता था, दिखाया गाया। बड़े नेताओं से मान लें गलती हो सकती है लेकिन कुछ सरकारी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्मों ने भी वही गलती दोहराई और अपने ट्वीटर हैंडल पर उसे शेयर किया।
बहरहाल, ये गलती कैसे हुई, कहां से शुरू हुई ये तो जांच का विषय है लेकिन ये बताता चलूं कि तस्वीर चीन की राजधानी बीजिंग के दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। बीजिंग का यह एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में से एक है।