नयी दिल्ली:
अब इसे कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) की जिद कहें, या उनकी रणनीति या फिर कुछ और, लेकिन सच यही है कि करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को केनिंगटन ओवल में वीरवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन (मैच रिपोर्ट) वह देखने को नहीं ही मिला, जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सभी मानकर चल रहे थे कि उनके चहते और लगातार इस सीरीज में उपेक्षित होने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इलेवन में जरूर जगह मिलेगी, लेकिन चौथे मैच में भी जब अश्विन को इलेवन में शामिल नहीं किया गया, तो सोशल मीडिया पर फैंस शास्त्री (Ravi Shastri) और विराट कोहली पर भड़क उठे. वहीं, दिग्गज इंग्लिश पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अश्विन को न खिलाने को लेकर सवाल खड़ा किया है. जलिए देख लीजिए कि फैंस और वॉन ने क्या-क्या कहकर अपनी भड़ास निकाली है. चौथे टेस्ट की इलेवन में भारतीय मैनेजमेंट ने दो बदलाव किए. पिछले मैच में बेसर दिखे इशांत शर्मा की जगह शार्दूल ठाकुर ने ले ली, तो हल्की चोट के बाद शमी की जगह उमेश यादव इलेवन का हिस्सा बन गए, लेकिन स्पिनर या कहें ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को बरकरार रखा गया, तो फैंस तो फैंस माइकल वॉन की भौंहें भी तन गयीं. चलिए जान लीजिए कि प्रशंसकों ने क्या-क्या कहा. यह वह सवाल हो चला है, जिसका जवाब विराट को फैंस को ही नहीं बल्कि बीसीसीआई को भी देना होगा