नई दिल्ली: देश के फेमस स्टैंडिंग कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह से एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।
बेटी की अपील
मीडिया खबरों के मुताबिक कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है, हालांकि अब तक उनको होश नहीं आया है। उनकी बेटी अंतरा ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें फैली है। ऐसा कुछ भी नहीं है। एम्स के डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। बेटी ने लोगों से भावुक अपील की है कि वे किसी तरह की अफवाहें ना फैलाएं। एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव के हेल्थ के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री मोदी और राजनाथ सिंह भी चिंता जता चुके हैं। सीएम योगी ने अफसरों को आदेश दिया है कि वे परिवार की हर संभव मदद करें और सुनिश्चित करें कि कोई परेशानी ना आए।
हालत में कोई सुधार नहीं
एम्स सूत्रों के हवाले से खबर ये है कि ICU में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। वो लगातार 04 दिनों से एम्स में वेंटिलेटर पर हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति नाजूक बनी हुई है।
राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के एम्स में भर्ती
ब्रेन हार्ट अटैक के बाद सही से काम नहीं कर रहा
माना जा रहा है कि दवाइयां भी राजू श्रीवास्तव पर बेअसर हैं। उनका ब्रेन भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। यह बात इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए चिंता का सबब है। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव को होश में लाने की कोशिश जारी है। वहीं, परिवार की ओर से भी एक पत्र जारी कर राजू श्रीवास्तव के लिए दुआ करने की अपील की गई है।