18+ को फ्री कोरोना बूस्टर डोज: अगले 75 दिन मुफ्त मिलेगी वैक्सीन

Free corona booster dose for 18+: Free vaccine for next 75 days

नई दिल्ली: देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को corona booster डोज मुफ्त मिलेगा। बुधवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। हालांकि फ्री डोज अगले 75 दिन के लिए ही उपलब्ध होगा। अभी देश में कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मुफ्त हैं, जबकि बूस्टर डोज के लिए भुगतान करना होता हैं।

इधर, देश में मंगलवार को 16,107 नए कोरोना केस सामने आए हैं। यह पिछले दिन की तुलना में 5,392 ज्यादा हैं। इस दौरान मौतों की संख्या भी 17 से बढ़कर 45 हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या 131,589 हैं। सोमवार को यह आंकड़ा 1,30,456 था। ठीक होने वालों की संख्या 15,070 दर्ज की गई।

आजादी के अमृत महोत्सव पर वैक्सीनेशन ड्राइव

सरकारी सूत्रों के मुताबिक आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में कोविड के प्रिकॉशन डोज को बूस्ट करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभी तक 18-59 साल के बीच आने वाली 77 करोड़ की टारगेट पॉपुलेशन में से 1% से भी कम को प्रिकॉशन डोज लगा हैं। 60 साल या उससे ज्यादा उम्र की करीब 16 करोड़ आबादी के साथ करीब 26% हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही बूस्टर डोज मिला हैं।

प्रिकॉशन डोज से शरीर का इम्यून रिस्पॉन्स बढ़ेगा

ICMR समेत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की स्टडी में पता चला हैं कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक के करीब 6 महीने बाद शरीर में एंटीबॉडी का स्तर कम हो जाता हैं। बूस्टर डोज देने पर इम्यून रिस्पॉन्स बढ़ता हैं। इसी वजह से सरकार 75 दिन के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही हैं।

इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते वैक्सीन की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया था। वैक्सीनेशन में तेजी लाने और बूस्टर शॉट्स को बढ़ावा देने के लिए 1 जून को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘हर घर दस्तक अभियान 2.0’ शुरू किया गया था। दो महीने का यह कार्यक्रम अभी चल रहा हैं।

WHO ने कहा- महामारी अभी खत्म नहीं हुई

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे साफ दिखाई दे रहा हैं कि वायरस खुलेआम दौड़ रहा हैं। टेड्रोस ने आगे कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट के आने की आशंका अब भी बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *