फ्रेंच ओपन: मेंस सिंगल्स में कैस्पर रूड सेमीफाइनल में पहुंचे, विमेंस में वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक भी टॉप चार में

french

पेरिस: फ्रेंच ओपन French Open में मेंस सिंगल्स में Casper Roode सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया हैं। वहीं, विमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्विटेक भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में रूड ने होल्गर रून को 6-1 4-6 7-6 (7-2) 6-3 से हराया। 3 घंटे 18 मिनट तक चले इस मैच में रूड ने पहला सेट 6-1 से जीत लिया। दूसरा सेट होल्डर रून ने 6-4 से जीत कर मैच में वापसी की। उसके बाद रूड ने तीसरा सेट 7-6 और चौथा सेट 6-3 से जीतकर मैच जीत लिया।

अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 2014 US ओपन के विजेता मारिन सिलिच के साथ होगा। सिलिच ने क्वार्टर फाइनल में आंद्रे रुबलेव को 5-7 6-3 6-4 3-6 7-6 (10-2) से मात दी।

इगा स्विटेक सेमीफाइनल में प्रवेश किया

french Casper Roode

वहीं विमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त पेगुला को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। इस तरह वह लगातार 33 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहीं। वह सेरेना विलियम्स के लगातार 34 जीत से सिर्फ 1 जीत पीछे हैं। सेरेना विलियम्स के 2013 में लगातार 34 मैच में जीत दर्ज की थी।

2020 की चैंपियन इगा का सेमीफाइनल में सामना 20वीं रैंकिंग की रूसी खिलाड़ी दारिया कासातकिना से होगा। जो क्वार्टर फाइनल में हमवतन वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4 7-6 से शिकस्त दी। वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

french Casper Roode

मार्टिना ट्रेविसान और कोको की सेमीफाइनल में होगी भिड़ंत

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 18 वर्षीय अमेरिकी कोको गॉफ की भिड़ंत गैर वरीय इटली की 28 साल की मार्टिना ट्रेविसान से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *