गाजियाबाद: 108 साल बाद कनाडा (Canada) से मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा आज (गुरुवार) गाजियाबाद पहुंची। जहां उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को रथ पर शोभा यात्रा के रूप में दिल्ली से गाजियाबाद लाया गया। यहां मोहन नगर स्थित देवी मंदिर पर रथ को रोका गया, जहां मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा। इस प्रतिमा में मां अन्नपूर्णा के एक हाथ में खीर की कटोरी और दूसरे हाथ में चम्मच है।
इस दौरान शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। शोभायात्रा की बागड़ोर गौतम बुद्ध नगर को सौंपी गई थी।
जूना अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने इस अवसर बताया कि वाराणसी में लगभग 108 वर्ष पहले इस पवित्र प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी कर कनाडा पहुंचा दिया गया था। इस प्रतिमा की पहचान कुछ भारतीय मूल के लेखक द्वारा की गई। इस संबंध में जैसे ही पीएम मोदी को जानकारी मिली कि यह प्रतिमा भारत की आस्था से जुड़ी है और यह वाराणसी से चोरी की गई थी। उन्होंने कनाडा सरकार से संवाद स्थापित कर इस प्रतिमा को ससम्मान भारत मंगाया। इसके साथ ही मन की बात कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने इस प्रतिमा को भारत लाने का संकल्प दोहराया था।
इस अवसर पर केंद्रीय धर्मार्थ मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को दिल्ली से गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर होते हुए कासगंज में रात को विश्राम होगा। जिसके बाद 15 नवम्बर को प्रतिमा की प्राण स्थापना काशी में की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh : मृतक आश्रित कोटे से अब विवाहित बेटियों को भी मिलेगी सरकारी नौकरी
कहां रखी जाएगी ये मूर्ति?
यह प्रतिमा आज दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद को सौंपी गई है। जिसके बाद पुनर्स्थापना यात्रा के माध्यम से मां अन्नपूर्णा 18 जिलों में भक्तों को दर्शन देते हुए 14 नवंबर को काशी पहुंचेगी। इसके बाद अगले दिन (15 नवंबर) देवोत्थान एकादशी के खास मौके पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नवीन परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधि-विधान से प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे।
अब इस रूट वाराणसी पहुंचेगी यात्रा
मां अन्नपूर्णा देवी की भव्य शोभायात्रा अपने पैरोट के अनुसार गाजियाबाद से होते हुए गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और जौनपुर होते हुए 15 नवम्बर को वाराणसी पहुंचेगी।