गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतमबुद्धनगर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 28 दिसंबर की शाम जारी हुई रिपोर्ट में इन दोनों जिलों में एक दिन में ही 40 नए केस आए हैं। इन दोनों जनपदों में अब कोरोना के एक्टिव (active) मामले (cases) 148 हो गए हैं। यानि यूपी के 38% एक्टिव केस सिर्फ गाजियाबाद और नोएडा में हैं।
इन जिलों में केस बढ़ोतरी के चार कारण:
1) दिल्ली में सभी देशों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आती हैं और दोनों जिले दिल्ली से सटे हुए हैं।
2) गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट पर कर्नाटक से उड़ानें आती हैं। कर्नाटक में कोरोना बढ़ा हैं।
3) दिल्ली में देशभर के यात्री पहुंचते हैं। वे कहीं न कहीं ट्रेवल में गाजियाबाद-नोएडा के लोगों के संपर्क में आते हैं।
4) विदेश से बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद-नोएडा में रोजाना आ रहे हैं।
कहां-कितने एक्टिव केस:
गौतमबुद्धनगर – 82
गाजियाबाद -66
मेरठ -18
आगरा -15
सहारनपुर – 09
मुजफ्फरनगर – 07
इसे भी पढ़े: देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मरीज मिले, 25 दिन पहले सिर्फ 2 केस थे अब 687 हुए
विदेश से लौटा छात्र संक्रमित:
गाजियाबाद (Ghaziabad) में 28 दिसंबर को कोरोना के दस नए मामले (cases) आए हैं। इसमें दिल्ली के प्राइवेट बैंक में जॉब करने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति, यूनाइटेड किंगडम से 19 दिसंबर को लौटा छात्र, हौजखास दिल्ली में मार्केटिंग जॉब करने वाले 37 वर्षीय युवक, मुंबई से 23 दिसंबर को आए नौकरीपेशा शामिल हैं। चार गृहणियां भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।
15 जिलों में सीरो सर्वे पूरा:
यूपी के गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, बांदा, आगरा, कानपुर नगर, देवरिया, महाराजगंज और आजमगढ़ में 24 से 28 दिसंबर तक सीरो सर्वे चला। इस दौरान 1496 नमूने एकत्र किए गए। गाजियाबाद में इस सर्वे के तहत मंगलवार को 104 नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया हैं। सीरो सर्वे का मकसद यह जानना हैं कि लोगों में इम्युनिटी कितनी हैं।