विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा की अहम बैठक आज: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और सीएम योगी होंगे शामिल, चुनावी समीक्षा साथ नई रणनीति पर होगी बात

elections BJP

उत्तर-प्रदेश में दो चरण के मतदान हो चुके हैं। तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए कल जनता वोट करेगी। यूपी में चल रहें इस चुनाव elections प्रचार के बीच आज भाजपा BJP की बड़ी बैठक होने वाली हैं। आज रात 8 बजे पार्टी कार्यालय में अमित शाह और जेपी नड्डा संगठन की बड़ी बैठक करेंगे।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होने वाली बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।

elections BJP

आगे के चुनावी चरणों की रणनीति पर होगी चर्चा:

अवध और पूर्वांचल में पार्टी की चुनाव प्रचार की रणनीति क्या होगी। किन मुद्दों पर माहौल बनेगा और किन मुद्दों पर वोट मांगे जाएंगे? इसी पर चर्चा और रणनीति तय करने के लिए आज की यह अहम बैठक हैं। खबर हैं कि इस बैठक मे पार्टी और संगठन के पदाधिकारी आगे के चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना हैं। चौथे चरण से चुनाव पूरी तरह अवध और पूर्वांचल की ओर बढ़ेगा। लिहाजा इन इलाकों में राम मंदिर और धारा-370 की बात होगी।

इसे भी पढ़े: कासगंज में 53 साल बाद किसी PM की जनसभा: मोदी यहीं से साधेंगे 6 जिलों के राजनीतिक समीकरण, बरेली में होगी वर्चुअल जनसभा

जातीय समीकरणों को तोड़ने के लिए हिंदुत्व और राष्ट्रवाद:

कहा जा रहा है कि जिस तरह पश्चिमी यूपी में भाजपा ने जिन्ना, हिजाब और कानून-व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाया, बुंदेलखंड और रुहेलखंड में सपा को परिवार वाद और गुंडो की पार्टी के नाम पर घेरा। अब अवध और पूर्वांचल के लिए भी मुद्दें तलाशे जा रहें हैं। कहा जा रहा हैं कि इस चौथे, पांचवे, छठवें और 7वें फेज में जातिय समीकरणों को तोड़ने के लिए राष्ट्रवाद और समान नागरीक संहिता जैसे मुद्दों को उछालने पर सहमति बन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *