मीरपुर: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश (IND vs BAN) की पहली पारी 227 रनों पर सिमट गई हैं। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। अभी पहले दिन के आखिरी सेशन का खेल जारी हैं।
इससे पहले मीरपुर में टॉस जीतकर खेलने उतरी बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए हैं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। मुश्फिकुर रहीम (26) और लिटन दास ने 25 रन बनाए हैं। ओपनर नजमुल हसन शान्तो के बैट से 24 रन निकले।
भारत की आरे से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को 4-4 विकेट मिले हैं। जबकि, 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट के हिस्से 02 सफलताएं आईं।
उनादकट को मौका मिला
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया। उनकी जगह उनादकट को मौका मिला हैं। उनादकट ने साल 2010 में टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर सेंचुरियन टेस्ट में डेब्यू किया था। तब उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
पहला सेशन : 82 रन बनाने में मेजबानों के 2 विकेट गिरे
पहले दिन का पहला सेशन मिला-जुला रहा। इसमें जहां बांग्लादेशी टीम ने 82 रन जोड़े, वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 02 विकेट चटकाए। एक समय बांग्लादेश के दोनों ओपनर 39 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन, फिर कप्तान शाकिब और मोमिनुल हक ने पारी संभाली। दोनों ने सेशल खत्म होने तक तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिए।
दूसरा सेशन: 102 रन बने, 3 विकेट भी आए
दिन का दूसरा सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। इसमें बांग्लादेश ने 102 रन जरूर बनाए, लेकिन तीन महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिए। उसकी ओर से मोमिनुल अपना 16वां अर्धशतक जमाकर नाबाद रहे। जबकि शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास आउट हो गए।
मोमिनुल ने टेस्ट में 27वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया हैं। इनमें उनके 09 शतक शामिल हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में बांग्लादेश के हबीब-उल बशर (27) की बराबरी की। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वालों में वे चौथे नंबर पर हैं। उनसे पहले तमीम इकबाल (41), शाकिब अल हसन (35) और मुश्फिकुर रहीम (34) का नंबर हैं।
अब देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IND
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
BAN
जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और तस्कीन अहमद।
WTC प्वाइंट टेबल के टॉप-2 में भारत
दोनों देशों के बीच इससे पहले अब तक 04 बार 02 टेस्ट की सीरीज खेली गई। 03 बार भारत ने क्लीन स्वीप किया और एक बार 1-0 से सीरीज जीती। अभी 5वीं सीरीज जारी हैं। टीम इंडिया यदि यह मुकाबला जीत लेती हैं तो बांग्लादेश पर चौथी बार क्लीन स्वीप कर लेगी।
मैच जीतने पर WTC के पॉइंट्स टेबल में भारत के 58.92 फासदी पॉइंट्स हो जाएंगे। टीम इंडिया अभी दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया 76.92% पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं। 54.54 फीसदी प्वाइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर हैं।