चटगांव: भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को चटगांव में खेला जा रहा हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीता हैं और गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 4.1 ओवर में एक विकेट खोकर 15 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और कोहली क्रीज पर हैं। जबकि शिखर धवन 03 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने LBW कर दिया।
भारत की धीमी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की हैं। शिखर धवन और ईशान किशन ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की हैं। पहले ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन हैं।
भारतीय टीम में दो बदलाव
इस मैच में भारत की कप्तानी लोकेश राहुल कर रहे हैं, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी हैं। चोटिल रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया हैं। वहीं, दीपक चाहर की जगह कुलदीप यादव टीम के साथ जुड़े हैं।
रोहित की चोट से बढ़ी परेशानी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी चोट ने भारतीय टीम की परेशानी बढ़ा दी हैं। दूसरे मैच में वह चोट के बावजूद बल्लेबाजी के लिए आए थे, लेकिन भारतीय टीम को मैच नहीं जिता सके। इस मैच में उनकी जगह ईशान किशन या राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश
एनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद।