IND vs BAN का पहला टेस्ट मैच का 03 दिन आज: सरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 140/1

IND vs BAN first test match day 03 today

चट्टोग्राम: भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन चाय तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 394 रन हो गई हैं। शुभमन गिल (80) और चेतेश्वर पुजारा (33) नाबाद हैं।

शुभमन गिल ने 05वां टेस्ट अर्धशतक बनाया। जबकि कप्तान केएल राहुल 23 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले चट्टोग्राम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन के स्कोर पर समाप्त हुई। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 05 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 03 विकेट हासिल किए। उमेश यादव और अक्षर पटेल को 01-01 विकेट मिला।

इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, टीम इंडिया कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश को फॉलोऑन कराने के बजाय खुद बैटिंग करने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे।

कब होता हैं फॉलोऑन

टेस्ट में जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पहली पारी में 200 रन या इससे ज्यादा की बढ़त लेती हैं तो वह प्रतिद्वंद्वी को फॉलोऑन खिला सकती हैं। हालांकि, फॉलोऑन देने या न देने का फैसला बढ़त लेने वाली टीम के कप्तान के ऊपर होता हैं।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला: 24वें ओवर में केएल राहुल खालिद अहमद की बॉल पर फाइन लेग बाउंड्री पर तैजुल इस्लाम को कैच दे बैठे।

दूसरा सेशन: भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा

दिन के दूसरे सेशन में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा। इसमें टीम इंडिया ने 104 रन बनाए। उसने कप्तान केएल राहुल का विकेट भी गंवाया। पहला विकेट गंवाने के बाद युवा शुभमन गिल और अनुभवी पुजारा ने मोर्चा संभाला।

पहला सेशन : भारत जीता

तीसरे दिन का पहला सेशन भारत ने जीता। इसमें भारत ने बांग्लादेश के 02 पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। साथ ही बिना नुकसान के 36 रन भी बना लिए। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 133/8 के स्कोर से की और टीम 150 पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप और अक्षर को विकेट मिले।

IND vs BAN first test match day 03 today

जीता तो WTC में तीसरे स्थान पर पहुंचेगा भारत

ये टेस्ट मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76 फीसदी पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पीछे कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका के इस वक्त 53.33 फीसदी पॉइंट्स हैं। 75 फीसदी पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 60 फीसदी पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर हैं। मैच हारने और ड्रॉ होने पर भारत चौथे नंबर पर ही रहेगा।

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11

IND

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

BAN

जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *