IND vs SL Women Asia Cup: श्रीलंका महिला टीम ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

IND vs SL Women Asia Cup 2022

सिलहट/नई दिल्ली: भारतीय महिला (IND) क्रिकेट टीम Asia Cup टी20 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आज यानी के शनिवार को सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंकाई (SL)टीम से भिड़ रही हैं। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं। इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे में 03-0 से सफाया करने के बाद भारतीय टीम अब इस टूर्नामेंट में भी अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम टीम इस टूर्नामेंट में चार साल बाद खिताब अपने नाम करना चाहेगी। पिछली बार के टूर्नामेंट को छोड़ भारत ने साल 2004 से शुरू हुए एशिया कप में हार का फाइनल में प्रवेश किया हैं। उसने वनडे फॉर्मेट में चार और टी20 फॉर्मेट में दो ट्रॉफियां जीती हैं।

12:40 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

SL

हसीनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता मडवी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया।

IND

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह।

मैच में बन सकता हैं यह रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27.38 की औसत के साथ 2602 रन बनाए हैं। अगर वह चार रन और बनाती हैं तो पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स (2605) को पीछे छोड़ देंगी। वह इस फॉर्मेट की छठी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबान बन जाएंगी।

पहली बार मिताली और झूलन के बिना उतरेगी टीम

पिछले 23 साल में यह पहला मौका होगा जब भारतीय महिला टीम किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में मिताली राज और झूलन गोस्वामी के बिना उतरेगी।

IND vs SL Women Asia Cup 2022

हर बार फाइनल में पहुंची टीम

पिछली बार के टूर्नामेंट को छोड़ भारत ने साल 2004 से शुरू हुए एशिया कप में हर बार फाइनल में प्रवेश किया हैं। उसने वनडे फॉर्मेट में चार और टी20 फॉर्मेट में दो ट्रॉफियां जीती हैं। एशिय कप को साल 2012 में वनडे फॉर्मेट में बदल दिया गया था। भारत तब से दो बार विजेता रहा। पिछले टूर्नामेंट (साल 2018 में) उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *