T-20 World Cup मुकाबले में पहली बार पाक से हारा भारत, बाबर आजम और रिजवान की रही अटूट साझेदारी

India lost to Pakistan for the first time in T20 World Cup match, Babar Azam and Rizwan had an unbreakable partnership

Newzcities Desk: T-20 World Cup 2021 में पाकिस्तान ने 10 विकेट से भारत को हरा दिया है। यह पहला अवसर है जब पाकिस्तान ने भारत को वर्ल्डकप में हराया है। 151 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। जानें किन वजहों से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, एक नज़र-

शानदार ओपनिंग साझेदारी रही पाकिस्तान की

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए बाबर और रिजवान की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने काफी आसानी से रन बनाए। वहीं भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान को शुरुआती झटके देने में नाकाम रहे। इसके साथ ही भुवनेश्वर और शमी अपने शुरुआती ओवरों में रन रोकने में भी नाकाम रहे। पाकिस्तान के

भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया था। चयनकर्ताओं को उम्मीद थी कि विपक्षी बल्लेबाजों को उनकी गेंदें खेलने में परेशानी होगी और वरुण किसी भी समय पर विकेट निकालने में कामयाब होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने संभलकर चक्रवर्ती की गेंदों को खेला और बाद में आसानी से उनके खिलाफ रन भी बनाए। चक्रवर्ती ने शुरुआत में रन जरूर रोके, लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए। उनके आखिरी ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे और चक्रवर्ती ने अपने चार ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 33 रन लुटाए। 

पाक ने टॉस जीतकर ली गेंदबाज़ी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टॉस हारने के साथ ही भारतीय टीम मैच में पीछे हो गई थी। दुबई के मैदान में आईपीएल के दौरान 13 में से नौ मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते थे। ऐसे में भारत के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना जरूरी था, लेकिन भारतीय टीम टॉस हार गई और मैच में पीछे हो गई। पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहले भारत को 151 रनों पर रोका और फिर आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *