भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे आज, घर में कीवियों से सीरीज कभी नहीं हारी Team India

India-New Zealand first ODI today, Team India never lost the series at home to Kiwis

हैदराबाद: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को दोपहर 1:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय जमीन पर न्यूजीलैंड टीम 05 साल से ज्यादा समय के बाद कोई वनडे मुकाबला खेलेगी। आखिरी मैच अक्टूबर साल 2017 में खेला गया था। तब हुई 03 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। न्यूजीलैंड भारत में खेली 06 में से एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत सका हैं।

भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ पिछले 04 साल से वनडे में मिल रही लगातार हार से पीछा छुड़ाना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ जीत अभियान कायम रखने की कोशिश करेगा। भारत ने न्यूजीलैंड से आखिरी वनडे 03 फरवरी साल 2019 को वेलिंगटन में जीता था।

कोहली को रिकॉर्ड बनाने का मौका

जोरदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास 25 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का मौका भी होगा। वे इस मुकाम से महज 119 रन दूर हैं। रोहित शर्मा की लीडरशिप वाली भारतीय टीम इंडिया ने साल की पहली वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया हैं। भारत ने पिछले वनडे में श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रन से हराया था। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हैं। यदि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत जाता हैं तो पिछले 13 साल में 23वीं वनडे होम सीरीज जीतेगा।

वेदर कंडीशन और पिच रिपोर्ट

हैदराबाद में मंगलवार को बारिश की आशंका नहीं हैं। यहां का तापमान 15 से 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हैदराबाद की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती हैं। इस मैदान पर खेले गए 06 वनडे की बात करें तो स्पिनर्स ने हर ओवर में करीब 05 रन ही खर्च किए हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल-11

भारत

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड

फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन/हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, डाउग ब्रेसवेल/जैकब डफी, लोकी फर्ग्युस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *