नई दिल्ली: पांच हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले Agni-5 मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया गया। जमीन से जमीन पर मार करने वाला इस बैलेस्टिक मिसाइल को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से लॉन्च किया गया। मालूम हो कि इस मिसाइल की रेंज में पूरा चीन और पाकिस्तान है और इस निशाना बेहद सटीक है।
अधिकारियों ने मिसाइल के सफल परीक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि पहले इस्तेमाल ना करने की नीति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के साथ इसका परीक्षण किया गया है।
मिसाइल के सफल परीक्षण के बारे में बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि पहले इस्तेमाल ना करने की नीति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के साथ इसका परीक्षण किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से देर शाम 7:50 बजे परीक्षण किया गया। इसमें 03 चरण के ठोस इंजन का इस्तेमाल हुआ है। अग्नि- 5 एक भारतीय परमाणु सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलस्टिक मिसाइल है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है।
भारत ने इस मिसाइल का एक और परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब पड़ोसी मुल्क चीन के साथ सीमा विवाद करीब डेल साल से जारी है। दूसरी ओर पाकिस्तान के साथ सीमा पर सीजफायर चल रहा है पर पाकिस्तान आतंकियों को भेजकर स्थिति बिगाड़ने के षड्यंत्र में लगा हुआ है।
अग्नि- 5 की खासियत-
1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है
अग्नि 5 चीन चरणों में मार करने वाली घातक मिसाइल है
यह 17 मीटर लंबी और 02 मीटर चौड़ी है।
इस श्रृंखला की अन्य मिसाइलों के अलग अग्नि- 5 मार्ग और दिशा-निर्देशन, विस्फोटक ले जाने वाले शीर्ष हिस्से और इंजन के लिहाज से सबसे उन्नत है।
भारत ने इस मिसाइल का एक और परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब, पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा पर डेढ़ साल से अधिक समय से तनाव है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ सीमा पर सीजफायर चल रहा है पर पड़ोसी मुल्क आतंकियों को भेजकर स्थिति खराब करने की कोशिश में जुटा रहता है।