नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जल्द ही वनडे टीम का ऐलान हो सकता हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं, ऐसे में वनडे टीम में कई ऐसे नामों की दस्तक हो सकती हैं।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है, लेकिन वनडे टीम का ऐलान होना बाकी हैं। इस अनाउंसमेंट से पहले इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही हैं, जहां कई युवा सितारों का शानदार प्रदर्शन हो रहा हैं। ऐसे में वनडे टीम के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने दस्तक दे दी हैं, इनमें ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर जैसे नाम शामिल हैं जबकि शिखर धवन की बुरी फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय बन गई हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में कौन-से युवा खिलाड़ी चमके
ऋतुराज गायकवाड़: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पहले आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका कमाल जारी हैं, ऋतुराज अभी तक लगातार तीन पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल हैं।
वेंकटेश अय्यर: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाकेदार पारियां खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने बहुत जल्द ही टीम इंडिया का सफर भी तय कर लिया हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए उन्हें मौका मिला था। लेकिन अब विजय हजारे ट्रॉफी में तीन में से दो पारियों में शतक मारकर उन्होंने वनडे टीम के लिए दावा ठोका हैं। खास बात ये है कि वह तेज़ बॉलिंग भी करते हैं, ऐसे में हार्दिक के ना होने का फायदा वेंकटेश को मिल सकता हैं।
रवि बिश्नोई: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले रवि विश्नोई ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन बॉलिंग की हैं। चार मैच में ही वह 8 विकेट ले चुके हैं, इस दौरान उनकी इकॉनोमी सिर्फ 5 के करीब रही हैं। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर जैसे प्लेयर्स के होते हुए उन्हें जगह मिलती है या नहीं इसपर मुश्किल हो सकती हैं।
युजवेंद्र चहल: टी-20 वर्ल्डकप से बाहर रहने वाले युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थीं। लेकिन अब वह विजय हजारे ट्रॉफी में चार मैच में ही 11 विकेट ले चुके हैं, ऐसे में वनडे टीम में उनकी वापसी की राह आसान हो सकती हैं। अभी अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा जैसे कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में युजवेंद्र की वापसी हो सकती हैं।
इसें भी पढें: रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के नए कप्तान, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान।
विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ बेहतर प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि बुरा प्रदर्शन भी हो रहा हैं। इनमें शिखर धवन का नाम सबसे ऊपर हैं, उम्मीद लगाई जा रही थी कि शिखर धवन की वनडे टीम में वापसी हो सकती हैं। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन ने मुश्किल खड़ी कर दी है. विजय हजारे ट्रॉफी में शिखर धवन ने सिर्फ 0, 12, 14, 18 रन बनाए हैं।