India Vs England दूसरा ODI: इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं जीत के लिए उतरेगा भारत

India Vs England 2nd ODI: India will go for 100th win against England

लॉर्ड्स: India और England के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए बहुत खास होने वाला हैं। अगर आज रोहित आर्मी अंग्रेजों को हरा देती है तो ये तीनों फॉर्मेट को मिलाकर टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं जीत हो जाएगी। 1933 से 2022 तक भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) को मिलाकर 257 मैच खेले गए हैं। टीम को 99 मुकाबलों में जीत तो वहीं, 103 मैचों में हार मिली हैं।

पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत करने वाली टीम इंडिया आज इंग्लैंड को हराकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में आपको बताते हैं कि लॉर्ड्स की पिच कैसी रहने वाली हैं। वहीं, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती हैं और साथ ही मौसम का हाल कैसा होगा?

 India England

बारिश नहीं करेगी परेशान

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में बारिश होने की कोई संभावना नहीं हैं। लंदन में हल्की धूप रहेगी। वहीं, दिन में तापमान 20 से 27 डिग्री के बीच रह सकता हैं। मैच डे-नाइट होगा ऐसे में धूप की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में देखा गया था कि बार-बार बारिश के कारण मैच रोकना पड़ रहा था।

पिच में होगी उछाल

लॉर्ड्स की पिच की बात करें तो ये गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा होने वाला हैं। यहां पिच से उछाल मिलने वाली हैं। ऐसे में पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृ्ष्णा और मोहम्मद शमी को फायदा होगा। वहीं, अगर पिच थोड़ी पुरानी होगी तो बल्लेबाज आसानी से रन भी बना सकते हैं। दूसरा वनडे शाम 5.30 बजे शुरू होगा। टॉस का सिक्का 05 बजे उछाला जाएगा।

भारत का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने अब तक लॉर्ड्स मैदान पर कुल आठ वनडे मैच खेले हैं। इसमे से चार मैच जीते हैं। वहीं, 03 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हैं। 01 मैच टाई भी रहा हैं। भारत ने इस मैदान पर पिछला वनडे मैच 2004 में जीता था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

India


रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

England

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीसे टोपली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *