केपटाउन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट (India Vs South Africa 3rd Test) के तीसरे दिन का खेल जारी हैं। जहां भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 148 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 90 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी हैं। टीम इंडिया की कुल लीड 160+ रन की हो गई हैं। पंत ने अपने ही अंदाज में बैटिंग करते हुए 58 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। टेस्ट में उन्होंने पांच पारियों के बाद फिफ्टी लगाई।
पुजारा-रहाणे फिर फेल:
हालांकि तीसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए खराब रही और दिन की दूसरी ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर मार्को जेन्सन की गेंद पर आउट हुए। लेग गली पर कीगन पीटरसन ने पुजारा का बहुत ही कमाल का कैच पकड़ा। अगले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे भी 1 रन बनाकर अपनी विकेट गंवा बैठे।
केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बड़ा ही रोमांचक होने वाला हैं। अगर भारतीय टीम को ये टेस्ट मैच जीतना हैं तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया अगर 300 से ज्यादा रनों से आगे हो जाती हैं तो साउथ अफ्रीका को जीतना मुश्किल होगा, क्योंकि अफ्रीका की बल्लेबाजी में बहुत ज्यादा गहराई नहीं हैं।
ओपनर्स रहे फेल:
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी ओपनर्स का फ्लॉप शो देखने को मिला। मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर कगिसो रबाडा और केएल राहुल 10 रन बनाकर मार्को जेन्सन की गेंद पर आउट हुए। पहली पारी में राहुल 12 और अग्रवाल 15 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।
दूसरे दिन भारतीय टीम ने की जोरदार वापसी:
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की। भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 210 रन पर समेट कर 13 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद स्टंप्स तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए। साउथ अफ्रीका की पहली पारी दिन के तीसरे सेशन में 210 रन पर सिमट गई थी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट झटका। साउथ अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए।
इसे भी पढ़े: केपटाउन में शतक से चूकने के बाद भी सोशल मीडिया पर हुई विराट की वाहवाही
बुमराह ने 7वीं बार लिए पारी में 5 विकेट:
दूसरे दिन का खेल बुमराह के नाम रहा। जसप्रीत ने अपने टेस्ट करियर में सातवीं बार पारी में पांच विकेट झटके। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार और SENA कंट्रीज में पांचवीं बार यह कारनामा किया।
दोनों टीमें-
SA (प्लेइंग-XI): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डर डूसेन, तेंबा बाउमा, काइल वेरेना (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।
IND (प्लेइंग-XI): केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।