लद्दाख: भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे शुक्रवार को दो दिन के पूर्वी लद्दाख दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने मौजुदा सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान Army Chief ने कहा कि चीन सीमा पर हालात नियंत्रण में है। हालांकि, उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने अपनी सीमा में काफी निर्माण काम किया है पर भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
थलसेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि चीन ने और ज्याद सैनिकों की तैनाती के लिए अपनी सीमा में काफी कुछ तैयार कर लिया है। फॉरवर्ड क्षेत्रों में उन्होंने तैनाती बढ़ाई है। यह हमारे लिए चिंता की बात है। लेकिन हम उस पर नजर बनाए हुए हैं ताकि हम जवाब देने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी आधुनिक हथियारों की तैनाती की है। हम मजबूत स्थिति में है। हम किसी भी परिस्थिति निपटने के लिए तैयार हैं।
हर लेवल पर बातचीत
हालांकि, आर्मी चीफ ने कहा कि सीमा पर हालात अभी नियंत्रण में है। हम नियमित जांच करते हैं। चीन से सीमा विवाद निपटाने के लिए सभी स्तरों पर चर्चा जारी है। अभी तक 12 दौर की बातचीत हो चुकी है। जल्द ही 13वें दौर की बातचीत होगी। हमें उम्मीद है कि जल्द ही सभी मुद्दे हल कर लिए जाएंगे।