नई दिल्ली: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 (Oscar Awards 2023) में भारत की ऐतिहासिक जीत पर रिक्शन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर साउथ फिल्म ‘आरआरआर’ और डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ की टीम को बधाई दी। हालांकि, उनके इस ट्वीट के आने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उनके मजे ले रहे हैं। देखें क्या बोल रहे हैं यूजर्स-
यूजर्स ने लिखा- आपके ऑस्कर नॉमिनेशन का क्या हुआ?
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि बधाई एमएम कीरवानी, एसएस राजामौली। बहुत खूब! द एलीफेंट व्हिस्पर्स के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर जीतने के लिए डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस को बधाई। यह भारतीय सिनेमा का साल है। उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कमेंट किया- आपके ऑस्कर नॉमिनेशन का क्या हुआ? अन्य ने लिखा- आपने भी अपनी फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा था ना? तीसरे ने लिखा कि मुझे लगा कि कश्मीर फाइल्स भी नॉमिनेटेड है। वहीं, चौथे ने लिखा कि सर द कश्मीर फाइल्स ऑस्कर से ऊपर है।
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी ‘The Kashmir Files’?
दरअसल, ऑस्कर की 301 फिल्मों की सूची में भारत की कई फिल्मों ने नामांकन हासिल किए थे। इसमें विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ-साथ आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’, गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’, मराठी फिल्म ‘मैं वसंतराव’ और ‘तुझया साथी कही ही’, आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ आदि का नाम शामिल था। हालांकि, ऑस्कर के फाइनल राउंड में केवल ‘RRR’, ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को ही शॉर्टलिस्ट किया गया था।
ऑस्कर के बाद विवेक ने ‘The Kashmir Files’ के लिए कही ये बात
ऑस्कर 2023 में भारत की जीत के बाद विवेक अग्निहोत्री ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘ये भारतीय सिनेमा के लिए बहुत अच्छा समय है। हमारी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने शुरुआत करते हुए दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। फिर ‘RRR’ ने विदेशों में अभूतपूर्व कामयाबी पाई। भारत की दो फिल्मों ने ऑस्कर में जगह बनाई। दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर कार्यक्रम में भाग लिया प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में ‘RRR’ के गाने नाटू-नाटू पर परफॉर्मेंस हुई।