T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने टी-20 वर्ल्ड कप (Inzamam-ul-Haq T20 WorldCup Pakistan Squad) को लेकर अपनी पसंद की 15 सदस्यीय पाकिस्तान की टीम की घोषणा की है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर इंजमाम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम चुनी है. पूर्व कप्तान ने अपने द्वारा चुनी गई टीम में अनुभवी शोएब मलिक को भी चुना है. शान मसूद और आसिफ अली भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा कि यदि इस मोहम्मद आमिर खेलते रहते तो वो भी मेरी इस टीम का हिस्सा रहते हैं. लेकिन उन्होंने संन्यास ले लिया है.
मोहम्मद हफी के साथ-साथ उस्मान कादिर, फहीम अशरफ जैसे खिलाड़ी भी पाकिस्तान के इस महान दिग्गज की पसंद बने हैं. मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी और हसन अली को भी इंजमाम ने अपनी इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में जगह दी है. बता दें कि इंजमाम ने अपनी इस टीम में शोएब मलिक और 40 साल के मोहम्मद हफीज को भी चुना है.
इंजमाम के द्वारा चुनी गई टी20 वर्ल्ड कप की इस टीम में सबसे हैरानी की बात ये है कि फखर जमां जगह नहीं बना सके हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि फखर एक शानदार बल्लेबाज है लेकिन छोटे फॉर्मेट यानि टी-20 में वह एक औसत बल्लेबाज है. मुझे लगता है कि फखर की जगह टी-20 वर्ल्ड कप में किसी और खिलाड़ी को जाना चाहिए. इसलिए मैंने उसे अपनी टीम में जगह नहीं दी है. इसके अलावा अपने भतीजे इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) को भी इंजमाम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लायक नहीं समझा है.
T20 वर्ल्ड कप के लिए इंजमाम द्वारा चुनी गई पाकिस्तान टीम
बाबर आजम, शरजील खान, शान मसूद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, उस्मान कादिर, फहीम अशरफ, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी
24 अक्टूबर को महामुकाबला
टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ (India vs Pakistan in T20 World Cup) खेलेगी, इसके बाद 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम मुकाबला करेगा. टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने ग्रुप चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच खेलने वाली है. फैन्स को सबसे ज्यादा पाकिस्तान और भारत के बीच मैच का इंतजार है जो 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.
पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल इस प्रकार है (Pakistan Cricket Team’s Full Schedule For T20 World Cup 2021)
24 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान शाम 7:30 बजे दुबई
26 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड शाम 7:30 बजे शारजाह
29 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान – शाम 7:30 बजे दुबई
2 नवंबर: पाकिस्तान बनाम ग्रुप ए (ए 2) के उपविजेता – 7:30 बजे अबू धाबी
7 नवंबर: पाकिस्तान बनाम ग्रुप बी (बी1) के विजेता – शाम 7:30 बजे शारजाह