बयान दर्ज कराने ED ऑफिस पहुंची जैकलीन फर्नांडीज

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने से सुर्खियों में बनीं हुई हैं। हाल ही में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया हैं। वो यहां जबरन वसूली मामले में अपने बयान दर्ज कराने पहुंची थीं। दरअसल, जैकलीन और सुकेश रिलेशनशिप में थे और कॉनमैन ने उन्हें कई मंहगे गिफ्ट दिए थे। तभी से जैकलीन ED की रडार में आईं थीं। इस मामले में जांच एजेंसी जैकलीन के अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी पूछताछ कर चुकी हैं।

डायमंड रिंग देकर किया था प्रपोज: Jacqueline

ED की पिछली पूछताछ में जैकलीन ने खुलासा किया कि सुकेश और मैं रिलेशन में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पूछताछ में बताया कि मैंने सुकेश से करोड़ो रुपए के गिफ्ट लिए थे। क्योंकि हम रिलेशनशिप में थे। सुकेश ने मुझे डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। इस रिंग में J और S बना हुआ था। बता दें सुकेश ने एक्ट्रेस को एस्पुएला नाम का एक घोड़ा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉ के एक जोड़ी शूज, हीरे की दो जोड़ी बालियां और माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी प्राइवेट फोटो:

एक्ट्रेस की सुकेश के साथ प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थी। इसके बाद जैकलीन ने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर पर्सनल स्पेस में दखल न देने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, इस देश ने और यहां के लोगों ने मुझे हमेशा जबरदस्त प्यार और सम्मान दिया हैं। इसमें मेरे मीडिया के दोस्त भी शामिल हैं।

मैंने आप सब से कुछ न कुछ सीखा हैं। इस समय मैं एक बुरे और कठिन दौर से गुजर रही हूं। मैं मीडिया के अपने दोस्तों से रिक्वेस्ट कर रही हूं कि इस तरह की फोटो सर्कुलेट न करें, जो प्राइवेट हैं और मेरी प्राइवेसी में दखल दे रही हैं। आप अपनों के साथ ऐसा नहीं करते हैं, इसलिए मुझे लगता हैं कि आप मेरे साथ भी ऐसा नहीं करेंगे। मुझे ये भी उम्मीद हैं कि जल्द ही न्याय होगा।’

200 करोड़ की ‌वसूली का हैं यह मामला:

यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज FIR पर आधारित हैं।

ED ने छापेमारी के बाद अपने बयान में कहा था, “सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड हैं। वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था। उसके बंग्ले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था। ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *