जन्माष्टमी पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Janmashtami stampede broke out in Mathura Banke Bihari temple

मथुरा: कृष्ण नगरी मथुरा-वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर Banke Bihari Mandir में हादसे की खबर हैं। बताया जा रहा हैं कि Janmashtami की मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई। मंदिर में मची भगदड़ में 02 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया हैं। मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी दी हैं कि मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालू मौजूद थे। भीड़ के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मृत्यु हो गई हैं और कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा हैं।

84 कोस में बसे सभी मंदिरों में होती हैं भारी भीड़

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हमेशा देश-विदेश के श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा हैं लेकिन जन्माष्टमी के अवसर पर भीड़ बढ़ जाती हैं। जन्माष्टमी पर वैसे तो मथुरा के 84 कोस में बसे सभी मंदिरों में भीड़ होती हैं लेकिन बांके बिहारी मंदिर में दिन का कोई भी समय ऐसा नहीं होता मंदिर श्रद्दालुओं से खचाखच न भरा हो।

Janmashtami stampede broke out in Mathura Banke Bihari temple

जगह नहीं मिली तो फुटपाथ पर सोकर बिताई रात

जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा-वृंदावन के सभी होटल-लॉज और आश्रम भरे हुए थें। जन्माष्टमी मनाने के लिए लाखों लोगों की भीड़ आई हुई थी। बहुत से लोगों ने फुटपाथ पर भी सोकर रात बिताई। प्रशासन की ओर कहा गया कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम तो किए गए थे। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मथुरा जाकर भगवान कृष्ण की पूजा की थी, जिस वजह से भी काफी लोग मथुरा पहुंचे थे। कहा जा रहा हैं कि करीब 50 लाख श्रद्धालु मथुरा में जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे जो इलाके की क्षमता के हिसाब से बहुत ज्यादा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *