कमल हासन का कमबैक: फिल्म विक्रम ने रिलीज के पहले कमाए 200 करोड़

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड v/s साउथ चल रहा हैं। एक तरफ जहां बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही हैं तो वहीं साउथ की फिल्मों का क्रेज अब भी जारी हैं। वलिमै, RRR और KGF-2 के बाद अब Kamal Haasan की विक्रम भी रिलीज के पहले ही लोगों के बीच हिट हो गई हैं। कमल की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही 204 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया हैं। फिल्म का टोटल बजट 150 करोड़ रुपए हैं।

इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज के पहले ही 54 करोड़ से ज्यादा का प्रॉफिट कमा लिया हैं। ट्रेड पंडितों के अनुसार, कमल के करियर की यह पहली फिल्म हैं जिसने प्री-रिलीज में इतना बिजनेस किया हैं। विक्रम को लोकेश कंगराज ने डायरेक्ट किया हैं। साउथ की फिल्में एडवांस में ही करोड़ों की कमाई कर रही हैं, विक्रम ने भी इस ट्रेंड को जारी रखा हैं।

OTT राइट्स और एडवांस बुकिंग से कमाई:

कमल की फिल्म विक्रम हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर जॉनर की फिल्म है। साउथ इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट और ट्रैकर रमेश बाला ने फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विक्रम कमल हासन की सबसे ज्यादा प्री-रिलीज बिजनेस करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने सैटलाइट राइट्स के साथ OTT राइट्स से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Kamal-विजय साथ नजर आएंगे:

कमल हासन की फिल्म विक्रम 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में हासन के अलावा विजय सेतुपति, शिवानी नारायण, फहाद फासिल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं इसमें सूर्या भी एक कैमियो में दिखाई देंगे। विक्रम को लोकेश कंगराज ने डायरेक्ट किया है। कमल इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

पैन इंडिया कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है:

कमल ने हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन में बॉलीवुड इंडस्ट्री और साउथ इंडस्ट्री के बीच चल रहे भाषा विवाद पर भी बात की थी। उन्होंने कहा, पैन इंडिया फिल्में हमेशा से बनती आ रही हैं। यह कोई नया

उन्होंने आगे कहा, शांताराम जी ने पैन इंडिया फिल्म बनाई। पड़ोसन पैन इंडिया फिल्म ही थी। महमूद जी ने तो फिल्मों में तमिल तक बोली है। आप मुगल-ए-आजम को क्या कहा कहेंगे? ये मेरे लिए पैन इंडिया ही थी। ये कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है। हमारा देश यूनीक है, हम अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं पर हम सब एक हैं। यही हमारे देश की खूबसूरती है।

ताजमहल मेरा तो मदुरै का मंदिर आपका:

कमल ने आगे कहा, हम हमेशा से ही पैन इंडिया फिल्म बनाते आए हैं। ये इस बात पर डिपेंड करता है कि हमारी फिल्म कितनी अच्छी है। तभी इसे पूरे देश में पसंद किया जाता है। चेम्मई एक मलयालम फिल्म है, वह भी पैन इंडिया फिल्म थी, जबकि इसे किसी दूसरी भाषा में डब भी नहीं किया गया था। इसके कोई सब टाइटल भी नहीं थे, फिर भी लोगों से इसे एंजॉय किया। इसके साथ ही भाषा विवाद पर कहा कि ताजमहल मेरा है और मदुरै का मंदिर आपका है। कन्याकुमारी जितना आपका है, उतना ही कश्मीर मेरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *