पॉपुलर सिंगर Kanika कपूर ने शुक्रवार (20 मई) को शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने मंगेतर Gautam के साथ लंदन में सात फेरे लिए। कनिका की शादी करीबी दोस्त और रिश्तेदारों के बीच लंदन के फाइव स्टार होटल में हुई। सिंगर की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनमें कनिका पीच कलर लहंगा पहने दिख रही हैं। वहीं गौतम ने भी कनिका के लहंगा से मैच करती हुई पेस्टल शेरवानी में नजर आए।
सिंगर मनमीत ने शेयर की फोटो:
मीत ब्रोज के मनमीत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर कपल के साथ फोटो शेयर की। फोटो में मनमीत कनिका और गौतम के साइड में खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आपकी आने वाली लाइफ की जर्नी आप दोनों की तरह ही खूबसूरत हो।”
सिंगल मदर हैं Kanika कपूर:
इसके पहले कनिका ने सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी सेरेमनी के कुछ फोटोज पोस्ट किए थे। जिनमें कनिका ने पेस्टल ग्रीन लहंगे के साथ फ्लोरल ज्वैलरी पहनी थी। बता दें, कनिका तीन बच्चों युवराज, अयाना और समारा की सिंगल मदर हैं। सिंगर लखनऊ से बिलॉन्ग करती हैं और उनकी शादी महज 18 साल की उम्र में हो गई थी। 2012 में सिंगर ने अपने तलाक के बाद से बच्चों को अकेला बड़ा किया हैं।