Jammu-Kashmir में फिर टारगेट पर कश्मीरी पंडित, अलर्ट पर सुरक्षाबल

Kashmiri Pandits on target again in Jammu and Kashmir, security forces on alert

शोपियां: स्वतंत्रता दिवस के जश्न के एक दिन बाद ही जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) में फिर टारगेट किलिंग का केस सामने आया है। आतंकियों ने शोपियां में आम नागरिकों पर गोलियां चला दीं, जिसमें एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक मृतक का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक का नाम सुनील कुमार भट्ट है और भाई का नाम पिंटू कुमार बताया जा रहा है।

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि आतंकियों ने शोपियां में चोटीपोरा स्थित एप्पल ऑर्चर्ड में फायरिंग की। इस दौरान अल्पसंख्यक समुगदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, एक अन्य जख्मी हो गया है। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबल भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। खबर है कि पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है।

सोमवार को भी हुआ था ग्रेनेड हमला

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को आतंकवादियों के दो ग्रेनेड हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के एक नागरिक सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने एक घंटे के भीतर दो ग्रेनेड हमले किए। उन्होंने बताया कि पहला हमला बडगाम जिले के चदूरा में अल्पसंख्यक बस्ती में किया गया, जबकि दूसरा हमला श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष पर हुआ।

पिछले दिनों बिहार के मजदूर की हुई थी हत्या

बंदीपोरा जिले में शुक्रवार को बंदीपोरा जिले में आतंकियों ने बिहार के मजदूर की हत्या कर दी थी। घटना के बाद व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले पुलवामा के गडूरा गांव में भी आतंकवादियों ने बिहार के मजदूर की हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *