हरदोई: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर पाली थाना पुलिस इस समय महिला शक्ति अभियान के तहत लड़कियों और महिलाओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में जुटी हुई है और इसी के तहत पाली नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसएसआई सुनील सिंह ने विद्यालय की छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें HELPLINE नंबरों की जानकारी दी, साथ ही कहा कि उनके साथ होने वाली किसी घटना को छुपाए नहीं बल्कि अपने अभिभावकों और पुलिस को बताए, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी और उचित कार्रवाई की जा सके।
पब्लिक शिक्षा निकेतन की छात्राओं को संबोधित करते हुए पाली थाने के एसएसआई सुनील सिंह ने कहा कि महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा महिला शक्ति अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवतियों को और महिलाओं को कभी भी किसी भी जगह अकेले नहीं जाना चाहिए और सुनसान जगह पर अगर कोई मनचला छेड़े या परेशान करें, तो घबराएं नहीं। वहां से निकलने का प्रयास करें और भीड़भाड़ वाली जगह पर पहुंचे, साथ ही मोबाइल के द्वारा तत्काल पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि महिलाएं या लड़कियां हमेशा समूह में ही कहीं आए जाएं। अक्सर अकेले होने पर ही ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। एसएसआई सुनील सिंह ने छात्राओं को अपराधियों और मनचलों से बचने के लिए कुछ सुरक्षात्मक टिप्स भी दिए, और कहा कि छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी होनी चाहिए और इन नंबरों पर तत्काल सूचना दें। ताकि पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंच सके, इस मौके पर महिला आरक्षियों ने भी छात्राओं को जरूरी जानकारियां दी और कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड लगातार सादी वर्दी में स्कूलों के आसपास रहता है और मनचलों पर लगातार कार्रवाई भी पुलिस कर रही है। महिला आरक्षियों ने छात्राओं से पढ़ाई करने पर ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता व अन्य तमाम शिक्षक मौजूद रहे।