टोक्यो: जापान की मुख्य सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) का नेतृत्व करने के लिए कोनो तारो और फुमियो के बीच हुए मुक़ाबले में, फुमियो को विजेता घोषित किया गया और अगले सप्ताह प्रधानमंत्री उनका सुनिश्चित हो चुका है। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘किशिदा फुमियो’ को जापान की मुख्य सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया है। उन्हें अगले सप्ताह प्रधानमंत्री बनने का आश्वासन दिया गया है।
किशिदा ने जापानी विदेश मंत्री के रूप में भी काम किया है। चार उम्मीदवार यानी तारो कोनो, किशिदा फुमियो, साने ताकाची और सेको नोडा ने एलडीपी के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल थे। जैसा कि एलडीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने जापान में संसद के दोनों सदनों में बहुमत का गठन किया है, नए पार्टी अध्यक्ष का 4 अक्टूबर को होने वाले असाधारण डाइट सेशन (Diet session ) में प्रधानमंत्री चुने जाना लगभग निश्चित है, किशिदा फुमियो मौजूदा योशीहिदे सुगा के उत्तराधिकारी हैं।