LPG 50 रुपये हुआ महंगा, जानें कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कितनी हुई बढ़ोतरी

LPG Price

नई दिल्लीः 01 मार्च यानी आज से 03 बड़े बदलाव हुए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 1,103 रुपए हो गई हैं। इससे पहले 06 जुलाई, 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपये बढ़ाई गई थी।

वहीं, 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया हैं। दिल्ली में ये अब 2119.50 रुपये का मिल रहा हैं। इस साल कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी हैं। 01 जनवरी को कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया गया था।

वहीं, अब काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन करने के लिए अब आपको पहले से ज्यादा रुपए चुकाने होंगे। अलावा इसके आज से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गई हैं। हम आपको आज से हुए ऐसे बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर भी होगा।

जून 2020 से सब्सिडी बंद

जून, साल 2020 से LPG सिलेंडर पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही हैं। अब केवल उज्जवला योजना के तहत जिन्हें सिलेंडर दिए गए हैं, उन्हें 200 रुपए की सब्सिडी मिलती हैं। इसके लिए सरकार करीब 6,100 करोड़ रुपए खर्च करती हैं। दिल्ली में जून साल 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1103 रुपए का हो गया हैं।

दिल्ली में एडमिशन प्रोसेस शुरू

दिल्ली में आज से सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए ऑफलाइन आवेदन 15 मार्च तक किया जा सकता हैं। दिल्ली में रहने वाले बच्चे ही दाखिले के लिए आवेदन के पात्र होंगे। स्कूल से एक किलोमीटर की दूरी में रहने वाले बच्चों को एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

पेट्रोल-डीजल के दाम भी नहीं बदले

देश में तेल के दाम पिछले करीब 07 महीने से स्थिर हैं। हालांकि जुलाई में महाराष्ट्र में पेट्रोल जरूर पांच रुपए और डीजल तीन रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन बाकी राज्यों में दाम जस के तस बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *