नई दिल्ली: नोएडा के बहुप्रतिष्ठित गौर सिटी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही गौर वीकडे चैंपियनशिप (Gaur Weekday Championship) का बेहद दिलचस्प दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को टीम ब्लू फ़ीनिक्स (Blue Phoenix) और टीम मेजर इलेवन (Major Eleven) के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर ब्लू फ़ीनिक्स के कप्तान अमितेश पाण्डेय ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया और एक अच्छी शुरुआत के बावजूद मध्य क्रम के लचीले प्रदर्शन और मेजर इलेवन की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से उनकी टीम महज 17.5 में 149 रन पर ही सिमट गई। जवाब में मेजर इलेवन की टीम के बल्लेबाज़ों के बेहद पेशेवर प्रदर्शन की बदौलत कप्तान रेहान टामटा की टीम ने 17.4 ओवर में सिर्फ 6 विकेट खोकर आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम ब्लू फ़ीनिक्स की ओर से रोहित (23 गेंद पर 36 रन), शिवम् भार्गव (15 गेंद पर 20 रन) और निखिल शर्मा (13 गेंद पर 22 रन) ने बढ़िया बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को 149 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में मदद की। वहीं, जवाब में कृष्ण यादव (25 गेंद पर 23 रन), उमर फारूक (25 गेंद पर 28 रन), उत्कर्ष मिश्रा (12 गेंद पर 20 रन) और शेरपाल (8 गेंद पर 26 रन) की तूफानी पारियों के चलते टीम मेजर इलेवन ने दूसरा सेमीफाइनल जीत कर फाइनल मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया।
टीम ब्लू फ़ीनिक्स के मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम को तोड़ने में टीम मेजर इलेवन के गेंदबाज़ नवीन (4-0-23-2), शिशिर श्रीवास्तव (3-0-32-2), रजत वाधवा (4-0-29-2) और कृष्ण यादव (0.5-0-2-2) ने बेहद सधी हुई गेंदबाज़ी कर टीम को अहम योगदान दिया। वहीं, टीम ब्लू फ़ीनिक्स की ओर से करण कौशल (3-0-24-2) तथा शिवम भार्गव (3-0-20-2) ने भी काफी अच्छी गेंदबाज़ी की।
कृष्ण यादव के ऑल राउंडर प्रदर्शन के चलते उन्हें इस मैच का ‘मैन ऑफ़ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया।