पॉपुलर एक्ट्रेस और टीवी प्रोड्यूसर मंजू सिंह Manju Singh का गुरूवार (14 अप्रैल) को हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस बात की जानकारी सिंगर और स्क्रीनराइटर स्वानंद किरकिरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। स्वानंद ने दूरदर्शन के लिए उनके साथ काम करने के दिनों को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया।
सिंगर स्वानंद ने मंजू के निधन की दी जानकारी:
सिंगर ने लिखा, “मंजू सिंह जी नहीं रहीं! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थीं, दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने के लिए! उन्होंने DD के लिए कई नायब शोज ‘एक कहानी’, ‘शो टाइम’ आदि बनाए थे। हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गोलमाल’ की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता हूं… अलविदा !”
फैंस और सेलिब्रिटिज ने किया रिएक्ट:
स्वानंद के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस की फिल्मों को याद करते हुए रिएक्ट किया। सिंगर के अलावा कई सेलेब्रिटीज ने भी मंजू सिंह के निधन पर दुख जताया हैं। बता दें, कि मंजू पिछले दिनों कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने योगदान के लिए खूब सुर्खियों में रही थीं। 2015 में उन्हें भारत सरकार ने सेंट्रल एडवाइजरी बॉर्ड ऑफ एजुकेशन की मेंबर बनाने के लिए नॉमिनेट भी किया था।
Manju ने कई शोज को प्रोड्यूस किया था:
मंजू सिंह ने ‘स्वराज’, ‘एक कहानी’, ‘शो टाइम’ जैसे रिमार्केबल शोज को प्रोड्यूस किया हैं। लोग उन्हें प्यार से ‘दीदी’ कहकर बुलाते थे। वो बच्चों के शो ‘खेल खिलाड़ी’ की एंकर भी रह चुकी हैं, उन्होंने इस शो में सात साल तक काम किया था। साथ ही ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गोलमाल’ में उन्होंने रत्ना का रोल प्ले किया था।
1983 में टीवी प्रोड्यूसर के तौर पर की थी शुरुआत:
मंजू सिंह टीवी इंडस्ट्री के उन प्रोड्यूसर में से एक थीं, जिन्होंने अपने शोज में नेशनल, सोशल और कल्चरल इश्यूज को हाइलाइट किया था। साल 1983 में उन्होंने टीवी प्रोड्यूसर के तौर पर शो टाइम से शुरुआत की थी। उनका शो ‘एक कहानी’ कई रिजनल भाषाओं की शॉर्ट स्टोरीज पर आधारित था, जो ऑडियंस को काफी पसंद आया था।