कानपुर: मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने बुधवार को कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) के ट्रायल रन का शुभारंभ बटन दबाकर किया। इस मौके पर उन्होंने निर्धारित समय से पहले आज ट्रायल रन शुरू होने पर प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि अगले 4-6 हफ्तों में यह सेवा नियमित रूप से शुरू हो जाएगी। संबोधन से पहले सीएम योगी ने प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना और जयप्रताप सिंह के साथ मेट्रो में सफर भी किया।
सीएम ने कहा- कानपुर अब मेट्रो सिटी बन गया है। उनकी सरकार ने साल 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी। आज निर्धारित समय के पहले ट्रायल रन शुरू हो गया है। ट्रायल रन के बाद अगले एक से डेढ़ महीने में पीएम मोदी के हाथों कानपुर के लोगों को इस सेवा की सौगात मिलेगी। अगले 4-6 हफ्तों में ट्रायल रन और अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि कोराना काल में मेट्रो के काम की शुरुआत और उसे पूरा करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। सीएम ने कहा कि कानपुर मेट्रो में 09 स्टेशन होंगे। अब यूपी में मेट्रो शहर वाले कुल 05 शहर हो जाएंगे। कानपुर अगले एक से डेढ़ महीने के भीतर इस फैसिलिटी से जुड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें: Indian Navy को चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘वेला’ सौंपी गई
इस दौरान यूपीएमआरसी के चेयरमैन व केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रदेश के प्रमुख सचिव आवास एवं नगर नियोजन दीपक कुमार और उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंधन निदेशक कुमार केशव भी मौजूद रहे।
आज शुभारंभ के बाद अगले 4-6 हफ्ते तक मेट्रो का ट्रायल रिसर्च डिजायन स्टैंडर्स ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) के साथ जारी रहेगा। इस समयावधि में ट्रेन के सस्पेंशन और परिचालन के दौरान ट्रेन की बॉडी में आने वाले वाइब्रेशन, ब्रेक्स और गति आदि के संबंध में परीक्षण होगा। परीक्षण पूरा होने के बाद मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त से अनुमोदन हासिल करने की कवायद होगी।