MI vs LSG LIVE: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, बॉलिंग का फैसला, केएल राहुल का 100वां IPL मैच

MI LSG

मुंबई: IPL 2022 के 26वें मैच में MI vs LSG खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया हैं। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का ये IPL में 100वां मैच हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में 100 मुकाबले खेलने वाले राहुल 48वें खिलाड़ी बने।

LSG ने प्लेइंग-XI में एक बदलाव करते हुए कृष्णप्पा गौतम की जगह मनीष पांडे को मौका दिया हैं। वहीं, MI ने बेसिल थंपी की जगह फैबियन एलन को मौका दिया हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स।

LSG: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, कुणाल पंड्या, दुष्मंथ चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

MI LSG

ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई का रिकॉर्ड बेहतर:

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा हैं। टीम ने इस मैदान पर कुल 9 IPL मैच खेले हैं, इसमें 6 जीते और 3 में हार मिली। हालांकि, इस सीजन भी रोहित एंड कंपनी ने अपना पहला ही मुकाबला इस मैदान पर खेला था और टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का मुंह देखने पड़ा था। ओलरऑल इस मैदान के आंकड़े MI के फेवर में जाते हैं।

सीनियर्स को लेनी होगी जिम्मेदारी:

मुंबई को फिर एक हार से बचना हैं तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों को परफॉर्म करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कीरोन पोलार्ड तक अब तक रंग में नजर नहीं आए हैं। पहले दो मैचों में लगातार दो फिफ्टी लगाने वाले ईशान किशन के बल्ले को भी मानो जंग लग गई हैं। हिटमैन ने 5 पारियों में 108 रन बनाए हैं, जबकि पोलार्ड के बल्ले से मात्र 57 रन देखने को मिले हैं।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह भी लय में नहीं हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 4 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह का इकोनॉमी भी लगभग 8 का रहा हैं। वहीं, MI के लिए अपना पहला सीजन खेल रहे टाइमल मिल्स ने 6 विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन उनका इकोनॉमी रेट भी 10 के आसपास का हैं।

स्टोइनिस की वापसी LSG के लिए प्लस पॉइंट:

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट पंडितों को खासा प्रभावित किया हैं। टीम के लिए कैप्टन राहुल का परफॉर्मेंस मिलाजुला रहा हैं, लेकिन युवा खिलाड़ी लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। 5 मैचों में 149 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले आयुष बडोनी देखते ही देखते सबके फेवरेट बन चुके हैं। वहीं, दीपक हुड्डा भी मिडिल ऑर्डर में बढ़िया रंग में हैं।

साथ ही मार्कस स्टोइनिस का टीम से जुड़ जाना LSG के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्टोइनिस ने कमाल की बैटिंग करते हुए आखिरी गेंद तक लखनऊ को मैच में बनाए रखा था। वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और किफायती 4 ओवर का स्पेल भी डाल सकते हैं।

क्रुणाल खेलेंगे MI के खिलाफ:

2016 में मुंबई इंडियंस के लिए अपने IPL करियर की शुरुआत करने वाले क्रुणाल पंड्या पहली बार MI के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने क्रुणाल को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद लखनऊ ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। मौजूदा सीजन के 5 मैचों में पंड्या ने 68 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी हासिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *