मूसेवाला की अंतिम अरदास: मानसा अनाज मंडी में भोग समागम, बड़ी संख्या में पहुंचे फैन, पिता करेंगे ‘दिल की बात’

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू Moosewala की अंतिम Ardas शुरू हो गई हैं। मानसा की अनाज मंडी में बड़ी संख्या में मूसेवाला के फैन पहुंच रहे हैं। सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि हरियाणा समेत दूसरे पड़ोसी राज्यों से भी फैन यहां पहुंचे हैं। इस मौके करीब एक लाख प्रशंसकों के मानसा पहुंचने की उम्मीद हैं। समागम को देखते हुए पंजाब पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वहीं परिवार ने अपील की हैं कि सभी पगड़ी पहनकर आएं। यही मूसेवाला को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

moosewala Ardas

पंजाबी सिंगर मूसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मौके मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अपने दिल की बात भी प्रशंसकों से करेंगे।

moosewala Ardas

8 बदमाश गिरफ्तार, शार्प शूटर्स की तलाश:

पंजाब पुलिस इस मामले में 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। इनमें फैन बनकर मूसेवाला की रेकी करने वाला हरियाणा के सिरसा स्थित कालां वाली का संदीप केकड़ा भी शामिल हैं। केकड़ा के अलावा मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी खंडा चौक के नजदीक तलवंडी साबो बठिंडा, ढैपई जिला फरीदकोट का मनप्रीत भाऊ, अमृतसर का सराज मिंटू, प्रभदीप सिंह पब्बी निवासी तख्तमल कालांवाली हरियाणा, मोनू डागर निवासी रेवली जिला सोनीपत हरियाणा, पवन बिश्नोई निवासी फतेहाबाद हरियाणा, नसीब निवासी फतेहाबाद हरियाणा को अरेस्ट किया गया हैं।

moosewala Ardas

जनवरी से रची जा रही साजिश, पहले कमांडो देख लौटे, सुरक्षा घटते ही हत्या:

पंजाब पुलिस ने खुद कबूला कि मूसेवाला हत्याकांड की साजिश जनवरी 2022 से ही रची जा रही थी। कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 2 साथी जनवरी में ही हरियाणा से पंजाब आ चुके थे। इसके बाद से वह मूसेवाला की रेकी कर रहे थे।

मूसेवाला के घर से लेकर भागने तक की पूरी रेकी की गई। हालांकि तब मूसेवाला के पास AK47 वाले कमांडो देख वह लौट गए। इसके बाद 28 मई को मूसेवाला की सिक्योरिटी घटा दी गई। जिसके बाद गैंगस्टर्स फिर एक्टिव हो गए। मूसेवाला के बिना बुलेट प्रूफ गाड़ी में कमांडोज के बगैर बाहर जाते ही पीछा कर उनकी हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *