नई दिल्ली: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच, देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। रविवार को खत्म हुए हफ्ते (दिसंबर 13-19) में देश में 49 हजार से कम कोरोना मामले दर्ज किए गए। यह 19 महीने में पहली बार हैं जब किसी हफ्ते में 50 हजार से कम केस सामने आए हैं। इससे पिछले हफ्ते में 12.3% ज्यादा (55,824) केस दर्ज हुए थे। इससे पहले 2020 में 25-31 मई वाले हफ्ते में 48,858 हजार केस सामने आए थे।
दिल्ली में केस 107 कोरोना केस दर्ज किए गए
दिल्ली में रविवार को 107 कोरोना केस दर्ज किए गए। यहां छह महीने में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। इससे पहले दिल्ली में 25 जून को 115 केस दर्ज किए गए थे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा थे। दिल्ली में रविवार को टेस्ट पॉजीटिविटी रेट भी 0.17% रहा, जो छह महीने में सबसे ज्यादा हैं। नवंबर के अंत तक दिल्ली में रोजाना करीब 30-40 मामले दर्ज हो रहे थे। लेकिन पिछले एक हफ्ते में यहां केस और पॉजीटिविटी रेट दोनों बढ़ रहा हैं।
इसे भी पढ़े: ओमिक्रोण के 3 नए केस, देश में कुल 64 हुए मामले, ब्रिटेन में भी फुल स्पीड में संक्रमण
दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 22 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से 10 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं। अधिकतर पॉजिटिव केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग नहीं की गई हैं, जिससे पता चल सके कि संक्रमण के लिए कोरोना का कौन सा वैरिएंट जिम्मेदार हैं।