तमिलनाडु में ओमिक्रॉन ब्लास्ट: केवल एक केस था, 24 घंटे में 33 नए मामले आए, पूरे देश का आंकड़ा 287 हुआ

Tamil Nadu ,cases

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ओमिक्रॉन के 33 नए केस ( cases) मिले हैं। राज्य में अब कुल ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 34 हो गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेन्नई में 26, सलेम में 1, मदुरै में 4 मामले और तिरुवनमलाई में 2 मामले दर्ज किए।

पश्चिम बंगाल के नदिया में कोविड ब्लास्ट, नवोदय स्कूल के 29 बच्चे पॉजिटिव मिले:

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक स्कूल के 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे यहां हड़कंप मच गया हैं। स्कूल के बाकी छात्रों और टीचर्स की भी कोरोना जांच कराई जा रही हैं। माना जा रहा हैं कि संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती हैं। कल्याणी इलाके में स्थित नवोदय केंद्रीय विद्यालय के सभी संक्रमित बच्चों को क्वारैंटाइन कर दिया गया हैं। डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में इनका इलाज चल रहा हैं।

देश में बीते दिन 7,495 नए कोरोना केस मिले:

Tamil Nadu ,cases

देश में बीते 24 घंटे में 7,495 नए कोरोना केस मिले और 434 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 6,960 लोग कोविड को मात देकर रिकवर हुए। देश में फिलहाल 78,291 एक्टिव केस हैं और 3.42 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 4.78 लाख से ज्यादा की मौत हुई है। अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 1.39 अरब से ज्यादा डोज लग चुके हैं।

PM मोदी कोरोना पर आज हाई लेवल मीटिंग करेंगे:

Tamil Nadu ,cases

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर आज हाई लेवल समीक्षा बैठक बुलाई हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और दूसरे कई विभागों के अफसर मौजूद रहेंगे। इस दौरान ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा होगी। मालूम हो कि ओमिक्रॉन की एंट्री अब उत्तराखंड और हरियाणा में भी हो चुकी हैं। देशभर में ओमिक्रॉन के कुल केस बढ़कर 287 हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *