सेना के ‘Axel’ को देखते ही दुम दबाकर भागते थे आतंकी, हुआ शहीद

On seeing the 'Axel' of the army, terrorists used to run by pressing their tail, became martyr

बारामुला: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में शनिवार एक ऑपरेशन के दौरान आंतकियों ने सुरक्षाबलों के खोजी कुत्ते ‘Axel‘ को भी गोली मार दी। आतंकियों की गोली का शिकार हुआ एक्सल आखिरी सांस तक देश सेवा करता रहा, लेकिन अंत में शहीद हो गया। एक्सल की पोस्टमार्मट रिपोर्ट भी सामने आई हैं। जिसमें बताया गया हैं कि एक्सल के शरीर पर दस से अधिक चोटों के निशान थे और फीमर फ्रैक्चर भी हो गया था। एक्सल की तैनाती 29 राष्ट्रीय रायफल में थी। शहीद एक्सल को रविवार को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

ऑपरेशन के दौरान एक्सल ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। आतंकियों ने एक्सल को उस समय निशाना बनाया जब वो उनकी ठिकानों की तरफ बढ़ रहा था। ठिकानों की ओर बढ़ रहे एक्सल को देखकर कुछ आतंकी दुम दबाकर भाग खड़े हुए। वहीं, कुछ आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच एक्सल को गोली लगी।

Axel

सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई और इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के क्रीरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

भारतीय सेना में यादगार पल: पहले मां के कंधों पर सजे थे सितारे, अब बेटा लेफ्टिनेंट बना

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं कि वह किस आतंकवादी समूह से जुड़ा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *