रोहतास: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर गहमा-गहमी के साथ पांच साल के लिए ग्राम सत्ता के गठन की कवायद शुरू हो चुकी है। मुखिया और सरपंच पद के लिए पुराने और नए भागीदार अपने-अपने एजेंडों के साथ अपनी ताल ठोक रहे हैं।
ऐसे में जनता का मिजाज और उम्मीदवारों की नब्ज टटोलने के लिए हमारी टीम ने भी पंचायतों की ओर अपना रुख कर लिया है और मैदान में खड़े भागीदार ने क्या काम किया और भविष्य में पंचायत के लिए क्या कुछ करेंगे यह जानने की कोशिश की गई।
जिसकी शुरुआत रोहतास जिले के बेनसागर पंचायत से की जा रही है, जहां अनिल सिंह वर्तमान मुखिया हैं और इस बार भी चुनाव मैदान में हैं।